• img-fluid

    केरल में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 19,577 नए संक्रमित मिले

  • April 21, 2021


    तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) में मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 19,577 नए मामले सामने (19577 New infected of Corona) आए. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12.72 लाख पहुंच गयी है. सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में फिलहाल 1.18 लाख कोविड-19 (corona virus infection) मरीज एक्टिव हैं. मंगलवार दोपहर दो बजे तक पिछले 24 घंटों में 1,12,221 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण की दर 17.45 प्रतिशत है. इस दौरान 3,880 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.

    राज्य Kerala में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 11,48,671 है, जबकि अभी तक 12,72,645 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संक्रमण से और 28 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,978 हो गयी है. बता दें कि राज्य सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. आदेश के तहत 20 अप्रैल से रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. हालांकि, जरूरी सुविधाओं के लिए आवागमन जारी रहेगा.

    कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते केरल की सभी विश्वविद्यालयों में सोमवार से होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई. थी केरल गवर्नर के कार्यालय ने कहा कि राज्यपाल ने सुझाव दिया है कि मौजूदा स्थितियों के आधार पर नई तारीखें दी जाएं. विभिन्न परीक्षाओं को स्थगित करने वाले विश्वविद्यालयों में एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, केरल विश्वविद्यालय, कालीकट विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, कोच्चि, कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CUSAT), केरल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, मलयालम विश्वविद्यालय और केरल पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय शामिल हैं.

    Share:

    योगी सरकार का फैसला, 18 साल के ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में लगेगा कोरोना टीका

    Wed Apr 21 , 2021
    लखनऊ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) से 162 और मरीजों की मौत हो गई जबकि कोविड-19 के 29,754 नये सामले सामने आये। इस बीच योगी सरकार Yogi Sarkar ने बड़ा फैसला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी एक मई से 18 साल 18 years and […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved