नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी दिल्ली से सांसद और पूर्व स्टार क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कोविड-19 के चलते राष्ट्रीय दिल्ली में बने हालात को लेकर यहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि आखिर दिल्ली के सीएम ने पिछले साल से लेकर अब तक कोई तैयारी नहीं की।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गंभीर ने कहा- मैं लॉकडाउन का समर्थन करता हूं क्योंकि मैं यह मानता हूं कि इसके अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था। लेकिन इस तरह का नहीं।
गौतम गंभीर ने आगे कहा- क्या आपने (दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल) पिछले साल से कोई तैयारियां नहीं की थी। आप भाषण देते हैं, सवाल नहीं सुनते और झूठ बोलते हैं। क्या दिल्ली में कोई भी अस्पताल है जहां पर बेड्स खाली हैं?
I support lockdown & don’t think there was any other way. But this isn’t about that. Did you (Delhi CM Kejriwal) make no preparations since last year? You give lectures, don’t take questions & lie. Is there any hospital in Delhi where beds are available?: BJP MP Gautam Gambhir pic.twitter.com/18UfuL0Gjy
— ANI (@ANI) April 20, 2021
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। अब हर दिन रिकॉर्ड मामले दर्ज हो रहे हैं। कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की कमी देखने को मिल रही है।
कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के कारण ऑक्सीजन की भी किल्लत हो गई है। दिल्ली सरकार कोरोना मरीजों के लिए तेजी से अस्थाई अस्पताल बना रही है और बेड्स की संख्या बढ़ाने में जुट गई है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने छह दिनों के लिए दिल्ली में लॉकडाउन लगा दिया है। यह लॉकडाउन 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved