img-fluid

गर्मियों में खाते हैं ‘खीरा’ तो जान लें ये बात, नहीं तो हो सकते हैं परेशान

April 20, 2021

डेस्‍क। गर्मियों में लोगों को खीरा (Cucumber) खाना बहुत पसंद होता है। ये शरीर को ठंडा करता है और बॉडी में पानी की कमी को भी पूरा करता है। खीरे में पानी और अन्य पोषक तत्व उचित मात्रा में मौजूद होते हैं। शरीर को डाईड्रेटेड रखने के साथ-साथ यह स्किन में भी ग्लो लाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि खीरा खाने के बाद पानी पीने से आप इसके आवश्‍यक पोषक तत्‍व शरीर को नहीं मिल पाते हैं।

इसके अलावा इससे पाचन (Digestion) और अवशोषण की प्राकृतिक प्रक्रिया को भी बहुत अधिक नुकसान पहुंचता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अपनी डाइट में खीरे के सलाद को जरूर शामिल करें। लोगों को खीरा खाना बहुत पसंद भी होता है। सलाद में खीरे का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। इसमें पानी की बहुत अधिक मात्रा मौजूद होती है। साथ ही कई पोषक तत्व भी होते हैं जो शरीर के लिए जरूरी होते हैं।


खीरे में विटामिन सी, विटामिन के, कॉपर, मैग्नीशियम, पोटेशियम, मैंगनीज जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। यह सभी तत्व गर्मियों में शरीर को स्वस्थ रहने के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं। यही वजह है कि गर्मियों में इसका सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है। लेकिन क्या आपको पता हैं खीरा खाने के बाद पानी पीने से सेहत को नुकसान हो सकते हैं? अगर खीरा सेहत के लिए फायदेमंद है तो इसके बाद पानी पीने से सेहत को नुकसान भी होता है। आइए जानते हैं खीरा खाने के बाद पानी पीने से सेहत को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।

खीरा खाने के बाद पानी पीने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान

  • खीरे में 95 फीसदी पानी होता है। खीरा विटामिन सी, विटामिन के, कॉपर, मैग्नीशियम, पोटेशियम, मैंगनीज और सबसे महत्वपूर्ण सिलिका जैसे आवश्यक पोषक तत्वों से भरा हुआ होता है, जो त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में इसे खाने के बाद पानी पीने से आप इन आवश्‍यक पोषक तत्‍वों से वंचित रह सकते हैं।
  • पोषक तत्वों के बेहतर अवशोषण के लिए कच्ची सब्‍जियां और फल खाने के बाद हमेशा से पानी पीने से बचने की सलाह दी जाती है।
  • न सिर्फ खीरा बल्कि डॉक्टरों की मानें तो पानी से समृद्ध फल और सब्जियां जैसे तरबूज, अनानस और स्ट्रॉबेरी के बाद भी पानी नहीं पानी चाहिए।
  • खीरा खाने के बाद पानी पीने से जीआई गतिशीलता बढ़ जाती है, जिससे पाचन और अवशोषण की प्राकृतिक प्रक्रिया को नुकसान पहुंचता है।
  • खाने को डाइजेस्ट करने के लिए पीएच लेवल की जरूरत होती है लेकिन खीरे के साथ या इसे खाने के बाद पानी पीने से पीएच लेवल कमजोर हो जाता है और खाद्य पदार्थों को पचाने के लिए आवश्यक एसिड प्रभावी ढंग से काम नहीं कर पाता। इसके चलते पाचन संबधी समस्याएं होने लगती हैं।
  • खीरा खाने से कब्ज की समस्या ठीक होती है लेकिन खीरे के बाद अगर आप पानी पीते हैं तो इससे डायरिया और लूज मोशन की परेशानी हो सकता है। इसलिए खीरा खाने और पानी पीने के बीच कम से कम 20 से 30 मिनट का अंतराल जरूर रखें।

Share:

Moto G60 स्‍मार्टफोन 108 MP प्राइमरी कैमरे के साथ भारत में लांच, जानें कीमत व अन्‍य फीचर्स

Tue Apr 20 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने अपने लेटेस्‍ट Moto G60 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन्स खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा। Moto G60 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस है और इसमें 6,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। इसके अलावा Moto G60 में 6.8 इंच सेंटर-अलाइन होल-पंच डिस्प्ले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved