इंदौर। एसिप्टोमेटिक और कम लक्षण वाले मरीजों को चाचा नेहरू अस्पताल (Chacha Nehru Hospital) में भर्ती (Recruitment) कर इलाज की सुविधा शुरू की गई है, लेकिन 80 बेड के इस अस्पताल में मात्र 7 लोग ही रह रहे हैं, जबकि हालात यह हैं कि ऐसे अधिकांश मरीज घर में ही इलाज कराने को मजबूर हैं, जिनके घर में अलग रहने की सुविधा नहीं है। ऐसे मरीजों के लिए चाचा नेहरू अस्पताल (Chacha Nehru Hospital) को चिह्नित किया गया था और यहां मरीजों को भर्ती (Recruitment) करना भी शुरू कर दिया गया है, लेकिन यहां केवल वे ही मरीज लिए जा रहे हैं, जो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ( Super Specialty Hospital) से रैफर किए जा रहे हैं। बाकी सीधे जाने वाले मरीजों को यहां भर्ती (Recruitment) नहीं किया जा रहा है, जबकि ऐसा कोई नियम नहीं है कि मरीजों को भर्ती (Recruitment) नहीं किया जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved