• img-fluid

    INDORE : 400 मीट्रिक टन तक ऑक्सीजन की आपूर्ति, 1 लाख से अधिक इंजेक्शन भिजवाए

    April 20, 2021

     


    शासन का दावा – लगातार बढ़ाई जा रही है आपूर्ति… आज भी 20 हजार इंजेक्शन हवाई जहाज से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
    इंदौर। एक तरफ मरीजों की बढ़ती संख्या, दूसरी तरफ बढ़ती मौतें और उसके साथ ही बेड, ऑक्सीजन (Oxygen) , इंजेक्शनों (Injections) की अनवरत मारामारी जारी है। दूसरी तरफ शासन का दावा है कि रोजाना ऑक्सीजन-इंजेक्शन की आपूर्ति बढ़ाई जा रही है। अभी 400 मैट्रिक टन तक ऑक्सीजन (Oxygen)  इंदौर सहित प्रदेश में उपलब्ध कराई जा रही है, तो एक लाख से अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) भिजवाए गए हैं। वहीं आज भी 20 हजार इंजेक्शनों की एक खेप बैंगलुरु से इंदौर हवाई जहाज (Airplane) से ही बुलवाई जा रही है और ये जहाज दोपहर साढ़े 11 बजे तक इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगा और यहां से इंजेक्शनों के बॉक्स हेलीकॉप्टर (Helibacter) के जरिए अलग-अलग जिलों में भेजे जाएंगे और इंदौर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए भी कुछ बॉक्स मिलेंगे। इंदौर का प्रशासन भी लगातार ऑक्सीजन-इंजेक्शन की आपूर्ति को बढ़ाने में जुटा है। रात-दिन सिलेंडर भरवाए जा रहे हैं और जामनगर, भिलाई सहित अन्य स्थानों से भी टैंकर आ रहे हैं।


    लगातार मरीजों की संख्या बढऩे के कारण इंदौर में ही 100 टन से अधिक ऑक्सीजन (Oxygen) की खपत पहुंच गई है। प्रदेश के खाद्य एवं औषधि नियंत्रक पी. नरहरि (P. Narhari) का कहना है कि रोजाना ऑक्सीजन के साथ-साथ इंजेक्शनों की भी आपूर्ति बढ़ रही है। देशभर में जहां भी ये इंजेक्शन उपलब्ध हैं उन्हें हासिल कर भिजवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी निजी अस्पतालों के लिए भी लगभग एक लाख इंजेक्शनों के ऑर्डर कम्पनियों को दिलवाए गए हैं और आज भी 20 हजार इंजेक्शनों की खेप हवाई जहाज से इंदौर आ रही है, जो सभी जिलों को बंटवाई भी जाएगी। श्री नरहरि का कहना है कि इस हफ्ते पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन (Oxygen)  की आपूर्ति हो जाएगी और पहले की तरह मारामारी नहीं रहेगी। इसी तरह ऑक्सीजन की भी आपूर्ति बढ़ाई जा रही है। शासन द्वारा रेमडेसिविर (Remedisvir) बनाने वाले सभी निर्माताओं को राज्य में सप्लाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और इनकी कालाबाजारी, अवैध विक्रय ना हो इसकी जिम्मेदारी भी औषधि निरीक्षक को सौंपी गई है, जो एमआरपी से अधिक मूल्य पर होने वाली बिक्री पर नियंत्रण करेंगे। इन इंजेक्शनों (Injections) का वितरण केवल अस्पतालों-संस्थानों के माध्यम से ही किया जा रहा है। कुल 7 कम्पनियों के इंजेक्शनों की सप्लाय प्रदेशभर में कराई जा रही है। श्री नरहरि के मुताबिक कल तक 1 लाख 17 हजार 906 इंजेक्शनों (Injections)  की उपलब्धता प्रदेशभर में सुनिश्चित की गई और आज भी 20 हजार से अधिक भेजे जा रहे हैं। अब इन इंजेक्शनों (Injections) का वितरण स्टॉकिस्ट के माध्यम से निजी क्षेत्र के अस्पतालों-नर्सिंग होम को भी सीखा कराया जा रहा है। प्रशासन एवं संबंधित जिले के औषधि निरीक्षक ये अवश्य तय करेंगे कि जिले के सभी निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम में आबंटन सही तरीके से हो सके, स्टॉकिस्ट के वितरण का लेखा-जोखा भी प्रशासन और औषधि निरीक्षक को प्रस्तुत करना होगा। इसी तरह देशभर के ऑक्सीजन निर्माता, डिस्ट्रीब्यूटर से भी सम्पर्क किया जा रहा है और फिलहाल 400 मैट्रिक टन तक उपलब्धता हो रही है, जिसे बढ़ाकर 700 मैट्रिक टन तक ले जाया जाएगा। प्रदेश में ऑक्सीजन परिवहन हेतु पूर्व से मंजूर टैंकरों के अलावा 11 अन्य अतिरिक्त टैंकरों से भी ऑक्सीजन की सप्लाय की जा रही है और इंडस्ट्रीयल उपयोग को सीमित कर प्राथमिकता से मेडिकल में ही ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) द्वारा लगातार ऑक्सीजन सप्लाय की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर सहित उनकी पूरी टीम रात-दिन इस काम में जुटी है और यही कारण है कि प्रदेश के अन्य स्थानों से ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौतों की खबरें आ रही है, मगर इंदौर में फिलहाल इस तरह की आपातकालीन स्थिति निर्मित नहीं हुई।

    Share:

    राधास्वामी कोविड केयर सेंटर में रैपिड टीम और डॉक्टरों द्वारा भेजे गए मरीज भर्ती होंगे

    Tue Apr 20 , 2021
    – मरीजों की सीधी भर्ती नहीं होगी – एक-दो दिन में शुरू होने की संभावना इंदौर। खंडवा रोड पर राधास्वामी सत्संग (Radhaswami Satsang) ब्यास को एक-दो दिन में शुरू करने की तैयारी है। यहां मरीजों की सीधी भर्ती नहीं की जा सकेगी, बल्कि रेपिड रिस्पांस टीम और होम आइसोलेटड (Isolated) मरीजों की देखरेख करने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved