नई दिल्ली। भारत में कोरोना (Corona) की बेकाबू रफ्तार में सबसे बड़ा हथियार जल्दी से जल्दी ज्यादा लोगों को टीका लगाना है। केन्द्र सरकार (Central Government) ने कल ही 18 साल से ऊपर के व्यक्ति को टीका लगाने का ऐलान किया है। देश में वैक्सीन (Vaccine) की कमी न रहे इसके लिए केन्द्र सरकार ने भारत में टीका बनाने वाली कंपनियों सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) और भारत बायोटेक को दो महीने का 100 फीसदी एडवांस का भी भुगतान कर दिया है। खबरों के मुताबिक, केंद्र सरकार (Central Government) ने दोनों कंपनियों को कुल 4 हजार 500 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज वैक्सीन (Vaccine) निर्माता कंपनियों से चर्चा करते हुए वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने की पहल करेंगे। केन्द्र ने सीरम इंस्टिट्यूट को 3 हजार करोड़, जबकि भारत बायोटेक को 1500 करोड़ रुपए दिए हैं।
कंपनियों ने कहा-हमारे पास कच्चा माल नहीं
केन्द्र सरकार ने भले ही वैक्सीन (Vaccine) बनाने वाली कंपनी सीरम और भारत बायोटेक को एडवांस पैसा दे दिया है, लेकिन हकीकत यह है कि दोनों ही कंपनियों के पास कच्चा माल नहीं है, जिससे वैक्सीन उत्पादन पर ग्रहण लग सकता है। सीरम इंस्टिट्यूट के निदेशक अदर पूनावाला ने कहा कि वैक्सीन निर्माण के लिए अमेरिका और अन्य देशों से जो कच्चा माल मिलता था उस पर लगे (एम्बार्गो) विदेशी व्यापार पर लगी रोक को हटाना चाहिए जिससे कच्चा माल मिल सके।
अमेरिका (USA) से कच्चा माल के रूप में मुख्य रूप से फिल्टर्स, बैग्स, कुछ मीडिया सॉल्यूशंस सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) प्राप्त करता रहा है। इन चीजों पर प्रतिबंध लगने के बाद वैक्सीन (Vaccine) के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है। सीरम इंस्टीट्यूट सहित विश्व के प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं के उत्पादन पर अमेरिकी प्रतिबंधों की मार पडऩे की आशंका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved