img-fluid

Gold-Silver Price Today : गिर गए सोने के रेट्स, चांदी की कीमतों में उछाल, चेक करें लेटेस्ट भाव

April 20, 2021

नई दिल्ली। सोने की कीमतों (Gold Price Today) में आज गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून वायदा सोने का भाव 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी (Silver Price Today) हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रही है. मई वायदा चांदी के भाव (Silver Price) में 0.45 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. एमसीएक्स पर मई वायदा चांदी की कीमत 225 रुपये की मजबूती के साथ 68,635 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी ट्रेजरी की पैदावार में मंदी के बीच सोने की दरों में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले सत्र में हाजिर सोना 0.2 फीसदी गिरकर 1,766.32 डॉलर प्रति औंस पर था. ब्रोकरेज ने कहा कि 1725 डॉलर से नीचे की गिरावट में मंदी के संकेत हो सकते हैं.

सोने का दाम (Gold Price on MCX)
मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून वायदा सोने का भाव 139 रुपये की गिरावट के साथ 47,254 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले सत्र में सोना 47,850 रुपये के हाई पर पहुंचा था.

24 कैरेट गोल्ड का भाव
Goodsreturns.in के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड के भाव की बात करें तो आज राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम की कीमत 50,630 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई में 49040 रुपये, मुंबई में 46080 रुपये, कोलकाता में 49610 रुपये, हैदराबाद में 48610 रुपये और बैंगलोर में 48610 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

22 कैरेट गोल्ड का भाव
अगर 22 कैरेट गोल्ड के भाव की बात करें तो आज राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम का रेट 46410 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई में 44960 रुपये, मुंबई में 45080 रुपये, कोलकाता में 46910 रुपये, बैंगलोर में 44150 रुपये और हैदराबाद में भी 44150 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.

कोरोना संकट में निवेशकों ने किया गोल्ड में निवेश
आपको बता दें कोरोना काल में निवेशकों ने सोने में खूब खरीदारी की है. बीते वित्त वर्ष 2020-21 में सोने का आयात 22.58 फीसदी बढ़कर 34.6 अरब डॉलर या 2.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष के दौरान चांदी का आयात 71 प्रतिशत घटकर 79.1 करोड़ डॉलर का रह गया.

Share:

वडोदरा ने की अद्भुत मिसाल पेश, मस्जिद बनी कोविड सेंटर

Tue Apr 20 , 2021
वडोदरा। देश में जहां कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से हाहाकार मचा है, वहीं कई संस्थाएं और लोग मदद के लिए भी आगे आए हैं। ऐसी ही एक अद्भुत और दिल जीतने वाली कहानी गुजरात के वडोदरा (Vadodara) से आई है। वडोदरा के जहांगीरपुरा में एक मस्जिद को कोविड सेंटर (Covid Center) में बदला गया है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved