• img-fluid

    कोरोना संकट में आगे आया टाटा स्टील, दे रहा अपने संयंत्रों से प्रतिदिन 300 टन मेडिकल ऑक्सीजन

  • April 20, 2021

    नयी दिल्ली ।  टाटा स्टील (Tata Steel) कोविड Corona के इलाज के लिए अपने संयंत्रों से प्रतिदिन 300 टन मेडिकल ऑक्सीजन (300 tons  medical oxygen) की आपूर्ति कर रही है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन (Chief Executive Officer (CEO) and Managing Director TV Narendran) ने यह जानकारी दी।

    नरेंद्रन ने ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन All India Management Association (एआईएमए) के छठे राष्ट्रीय लीडरशिप सम्मेलन के वर्चुअल सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ”हम झारखंड में अस्पतालों को प्रतिदिन 200 से 300 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं। इसके अलावा हमने अपने संयंत्र से उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा को भी आपूर्ति शुरू की है। केंद्र के साथ संयोजन में प. बंगाल को भी आपूर्ति की जा रही है।”


    इस्पात की कीमतों पर नरेंद्रन ने कहा कि इसके दाम ऊपर बने हुए हैं और ये संभवत: पिछले दशक से अधिक हैं। जहां हॉट रोल्ड कॉइल (एचआरसी) का दाम भारत में 58,000 रुपये प्रति टन पर है, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक अप्रैल को इस्पात के दाम 735 से 740 डॉलर प्रति टन थे। नरेंद्रन ने कहा, ”हमें आज की इस्पात कीमतों से रोमांचित होने की जरूरत नहीं है। हमारा अनुमान है कि अगले दशक में इस्पात के दाम पिछले दशक की तुलना में ऊंचे रहेंगे।

     

    Share:

    कोरोना काल में शराब कंपनियां चाहती हैं घर-घर शराब पहुंचाना, मांगी सरकार से अनुमति

    Tue Apr 20 , 2021
    नई दिल्ली । शराब बनाने वाली कंपनियों (Liquor companies ) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) से शराब की आपूर्ति घरों तक (door to door) करने की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि कोविड-19  Corona महामारी की रोकथाम के लिये सोमवार की शाम से छह दिन के ‘लॉकडाउन’ की घोषणा के बाद शराब की दुकानों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved