• img-fluid

    मंगल ग्रह: नासा के हेलिकॉप्टर ने किसी दूसरे ग्रह पर पहली बार भरी उड़ान

  • April 20, 2021

    वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (US Space Agency) ने नासा(NASA) ने घोषणा की है कि उसके इन्जेनुइटी हेलिकॉप्टर (Ingenuity Helicopter) की पहली उड़ान सफल रही। नासा(NASA) के इन्जेनुइटी हेलिकॉप्टर ने सोमवार को धूलभरी लाल सतह से उड़ान भरी और किसी अन्य ग्रह पर पहली नियंत्रित उड़ान की उपलब्धि हासिल की।
    इस घटनाक्रम की तुलना राइट ब्रदर्स के प्रयोग से की जा रही है। इन्जेनुइटी हेलिकॉप्टर (Ingenuity Helicopter) का वजन 4 पाउंड (1.8 किलोग्राम) वजनी है। हेलिकॉप्टर ने 1903 के राइट फ्लायर के सरीखे विंग फैब्रिक के साथ उड़ान भरी। राइट फ्लायर ने उत्तर कैरोलिना के किटी हॉक में सौ साल पहले ऐसा ही इतिहास रचा था। परियोजना प्रबंधक मिमि आंग ने अपनी टीम के लिए घोषणा की, ‘अब हम कह सकते हैं कि मनुष्य ने एक दूसरे ग्रह पर रोटरक्राफ्ट उड़ाया है।’


    65 मीटर से ज्यादा ऊंचाई तक उड़ा
    कैलिफोर्निया में उड़ान नियंत्रकों ने पर्सिवरेंस रोवर से डाटा मिलने के बाद इन्जेनुइटी की संक्षिप्त उड़ान की पुष्टि की। उसे 200 फुट (65 मीटर) से अधिक ऊंचाई तक उड़ते देखा गया।

    8.5 करोड़ डॉलर है लागत
    इन्जेनुइटी ने फरवरी में पर्सिवरेंस पर मंगल के लिए उड़ान भरी थी। 8.5 करोड़ डॉलर की लागत वाले हेलिकॉप्टर के इस प्रयोग को अति जोखिम वाला, साथ ही अत्यंत उपलब्धि वाला माना गया था। आंग ने सोमवार को नासा के एक वेब प्रसारण पर इसे ‘सर्वश्रेष्ठ सपना’ करार दिया था।
    परियोजना की सफलता की अंतिम घोषणा के दौरान परिचालन केंद्र पर उत्साह और उमंग का माहौल देखा गया। इस घटनाक्रम की पहली श्वेत-श्याम तस्वीर जब स्क्रीनों पर उभरी तो वहां मौजूद लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस तस्वीर में मंगल के ऊपर उड़ते इन्जेनुइटी की छाया नजर आई।

    तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत
    इसके बाद सतह पर उतरे हेलिकॉप्टर की रंगीन तस्वीर सामने आई। इस दौरान तो तालियों की गड़गड़ाहट और तेज हो गई। यह तस्वीर पर्सिवरेंस से ली गई थी।

    रात में शून्य से 90 डिग्री कम तापमान
    इस हेलिकॉप्टर के ऊपर एक सौर पैनल लगा है, जिससे बैटरियां रिचार्ज हो सकती हैं। मंगल पर रात में शून्य से 90 डिग्री सेल्सियस कम तापमान में रहने के लिए बैटरियों का रिचार्ज रहना जरूरी है। नासा ने इन्जेनुइटी के एयरफील्ड के रूप में 33 फुट लंबे और 33 फुट चौड़े सपाट और चट्टान रहित स्थान को चुना था। हेलिकॉप्टर को रोवर से तीन अप्रैल को एयरफील्ड में छोड़ा गया था। उड़ान के लिए निर्देश रविवार को भेजे गए।

    Share:

    सीरियाई शरणार्थियों को डेनमार्क ने लिया निकालने का फैसला, अन्‍य देश है हैरान

    Tue Apr 20 , 2021
    कोपेनहेगन। डेनमार्क (Denmark) पहला ऐसा यूरोपीय देश (European Countries) बन गया है, जिसने सीरिया (Syria) के दमिश्क और उसके आसपास के इलाकों से आए शरणार्थियों (Refugees) को अपने युद्ध से जर्जर देश में लौटने का (Return Our Country) आदेश दिया है। डेनमार्क सरकार (Denmark Government) के इस फैसले से यूरोप और दुनिया भर के उदारवादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved