img-fluid

18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 1 मई से COVID-19 Vaccine लग सकेगी

April 19, 2021

नई दिल्‍ली। देश में बिगड़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से हालात के चलते सरकार ने सोमवार को टीकाकरण (Vaccination) को लेकर बड़ी घोषणा की है।1 मई से देश में कोरोना वैक्‍सीन टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू करने जा रहा है। इसमें 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग वैक्‍सीन लगा सकेंगे। केंद्र सरकार का यह फैसला दवा कंपनियों और टॉप डॉक्‍टर्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को हुई बैठक के बाद लिया गया है।

कोरोना वैक्सीन पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्‍थ वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाई गई थी। इसके बाद 45 साल की उम्र से अधिक के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।



होगी खुले बाजार में भी उपलब्ध
COVID टीकाकरण रणनीति के चरण 3 के तहत, वैक्सीन निर्माता अपनी मासिक आपूर्ति की 50 फीसदी सरकार को जारी करेंगे और शेष 50 फीसदी राज्य सरकार को आपूर्ति करने के लिए स्वतंत्र होगा। सबसे बड़ी जानकारी यह है कि वैक्सीन 1 मई से खुले बाजार में भी उपलब्ध होगी।

बैठक में पीएम मोदी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी छोटे शहरों में भी तेजी से फैल रही है। ऐसी जगहों पर संसाधनों को उन्नत करने के प्रयास तेज करने की आवश्यकता है। उन्‍होंने डॉक्‍टर्स से लोगों को कोविड-19 पर अफवाहों के प्रति जागरुक करने को कहा है।

Share:

पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh हुए कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती

Mon Apr 19 , 2021
नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) कोरोना संक्रमित (Corona Positive)हो गए हैं। कोरोना संक्रमित (Corona Positive) होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स(AIIMS) के ट्रामा सेंटर में भर्ती (Admit)कराया गया है। बता दें कि मनमोहन सिंह(Manmohan Singh) ने देश में कोविड-19 के हालात से निपटने के लिए रविवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved