लंदन। यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफा) ने कहा है कि प्रस्तावित नई यूरोपीय सुपर लीग में भाग लेने वाले किसी भी खिलाड़ी और क्लब को यूएफा और फीफा फुटबॉल टूर्नामेंटों से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
यूएफा ने एक बयान में कहा, “यूएफा, इंग्लिश फुटबॉल एसोसिएशन और प्रीमियर लीग, रॉयल स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन और लालीगा, इतालवी फुटबॉल फेडरेशन और सेरी ए ने पाया है कि कुछ अंग्रेजी, स्पेनिश और इतालवी क्लब एक नए सुपर लीग के आयोजन की घोषणा करने की योजना बना रहे होंगे।”
बयान में आगे कहा गया, “अगर ऐसा होता है, तो हम यह दोहराना चाहते हैं कि हम ऐसा करने से रोकने के लिए न्यायिक और खेल दोनों स्तरों पर हमारे लिए उपलब्ध सभी उपायों पर विचार करेंगे। इस नई सुपर लीग में हिस्सा लेने वाले क्लबों को घरेलू, यूरोपीय या विश्व स्तर पर किसी भी अन्य प्रतियोगिता में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा, और उनके खिलाड़ियों को अपनी राष्ट्रीय टीमों का प्रतिनिधित्व करने के अवसर से भी वंचित किया जा सकता है।”
बता दें कि 12 यूरोपीय क्लबों के एक समूह ने एक नई यूरोपीय सुपर लीग शुरू करने की घोषणा की है। इन 12 क्लबों में एसी मिलान, आर्सेनल, एटलेटिको मैड्रिड, चेल्सी, बार्सिलोना, इंटर मिलान, जुवेंटस, लिवरपूल, मैनचेस्टर सिटी, मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और टोटेनहम हॉटस्पर शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved