भोपाल। प्रदेश मेंं कोरोना संक्रमण (Corona infection) से बिगड़ते हालातों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से प्रदेश के हालात पर चर्चा की। सीएम (CM) ने प्रदेश में संचालित सेना के अस्पतालों (Hospitals) को जनता के लिए खोलने की मांग की है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी चर्चा की है। सेना के अधिकारी आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री (Prime minister) ने मप्र को ऑक्सीजन (Oxygen), रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) एवं अनय स्वास्थ्य सुविधाओं मुहैया कराने का आश्वासन दिया। रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को आश्वासन दिया कि मप्र (MP) स्थित आर्मी अस्पतालों की सेवाएं संक्रमण काल के दौरान मप्र की जनता के लिए खोली जाएंगी।
संक्रमण दर 22.8 फीसदी पहुंची
दरअसल प्रदेश में संक्रमण दर 22.8 फीसदी तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर चार लाख को पार कर गया है। ऐसे में सरकार, रेलवे के बाद आर्मी की भी मदद लेने की तैयारी में है। भोपाल समेत प्रदेश के लगभग सभी जिलों में आर्मी के अस्पताल हैं। अगर यह कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए खोले जाते हैं तो निश्चित तौर पर सरकार पर बढ़ रहे दबाव में कमी आएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved