मुंबई: पिछले हफ्ते शुक्रवार को घरेलू और विदेशी बाजार में सोना-चांदी (Live Gold Price) मजबूती के साथ बंद हुए थे. जानकारों का कहना है कि बीते सत्र में 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड (10 Year US Bond Yields) में गिरावट और अमेरिका-रूस (US-Russia) के बीच राजनीतिक तनाव (Political Tensions) बढ़ने की वजह से सोने-चांदी में मजबूती दर्ज की गई थी. अमेरिका में महंगाई बढ़ने, फेडरल रिजर्व का बजट घाटा बढ़ने के साथ ही फेड के द्वारा अर्थव्यवस्था पर एकोमोडेटिव (Accommodative) रुख रखने की वजह से सोने-चांदी में सुरक्षित निवेश मांग (Safe Haven Buying) बनी हुई है. आज के कारोबार में सोने-चांदी में ट्रेडिंग के लिए क्या करें, इस पर जानकारों की राय जान लेते हैं.
सोने-चांदी पर जानकारों की राय
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना जून वायदा में 47,550 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,100 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 46,850 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी मई वायदा में 69,400 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 68,400 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.
केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना जून वायदा में 47,150 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 47,380-47,600 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. सोने के इस सौदे के लिए 46,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी मई वायदा में 68,800-69,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 68,200 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 67,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना जून वायदा में 47,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,200 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी मई वायदा में 68,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 70,500 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 67,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना जून वायदा में 47,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,300 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. सोने के इस सौदे के लिए 47,150 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी मई वायदा में 68,500 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 69,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 68,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक सोने-चांदी में निचले स्तर पर लगातार सपोर्ट बना रह सकता है. उनका कहना है कि बुलियन में आई कोई भी गिरावट खरीदारी का मौका बन सकती है. उनका कहना है कि विदेशी बाजार में सोने में सपोर्ट लेवल 1,762-1,750 डॉलर प्रति औंस और रेसिस्टेंस 1,788-1,800 डॉलर प्रति औंस है. वहीं चांदी में सपोर्ट लेवल 25.70-25.40 डॉलर प्रति औंस और रेसिस्टेंस 26.44-26.80 डॉलर प्रति औंस है. मनोज कहते हैं कि MCX पर सोने में 47,100-46,920 रुपये का सपोर्ट और 47,550-47,800 रुपये का रेसिस्टेंस है. वहीं चांदी में 68,100-67,700 रुपये का सपोर्ट और रेसिस्टेंस 69,100-70,000 रुपये है. उनका कहना है कि सोना जून वायदा में 47,150 रुपये के आस-पास खरीदारी करके 47,700 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने के इस सौदे के लिए 46,920 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी मई वायदा में 69,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 68,200 रुपये के आस-पास खरीदारी की जा सकती है. चांदी के इस सौदे के लिए 67,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved