मुंबई। तमिल सिनेमा (Tamil cinema) की पॉपुलर एक्ट्रेस(Popular actress) रायजा विलसन(Raiza Wilson) ने गलत ट्रीटमेंट (Wrong treatment) देने की वजह से सोशल मीडिया पर एक स्किन डॉक्टर (डर्मटोलॉजिस्ट) को जमकर फटकार लगाई है. रायजा विलसन(Raiza Wilson) ने ट्रीटमेंट (treatment) के बाद अपने चेहरे का बुरा हाल दिखाते हुए डर्मटोलॉजिस्ट को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने इस पोस्ट में डर्मटोलॉजिस्ट का नाम मेंशन करते हुए ये भी बताया कि उन्हें इस ट्रीटमेंट के लिए फोर्स किया गया था.
रायजा विलसन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्लीनिक के बाहर से अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘कल एक सिंपल फेशियल के लिए डॉक्टर से मिली, उन्होंने मुझे एक फेशियल प्रक्रिया करने को कहा जिसकी मुझे जरूरत नहीं थी और अब ये नतीजा है’.
आगे उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘वो आज मुझसे बात करने या मुझसे मिलने से इनकार कर रही है. स्टाफ बता रहे हैं कि वो शहर से बाहर हैं’.
टीवी पर जिस चेहरे की बदौलत दर्शक स्टार्स को जानते हैं, अगर उसी चेहरे का बुरा हाल हो तो नाराजगी लाजिमी है. रायजा भी अपने चेहरे के साथ हुए गलत ट्रीटमेंट और उसके बाद समाधान नहीं मिलने के कारण भड़की हुई हैं. शेयर किए गए फोटो में उनके चेहरे पर आंखों के नीचे सूजन साफ देखी जा सकती है. रायजा के इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस द्वारा भेजे गए मैसेजेज के स्क्रीशॉट्स भी शेयर किए थे. वे लिखती हैं- ‘मेरा इनबॉक्स उन लोगों के मैसेजेज से भर गया है जिन्होंने उसी डर्मटोलॉजिस्ट से अपने चेहरे का ट्रीटमेंट करवाने के बाद ऐसा बुरा नतीजा मिला’. रायजा विलसन ने 2017 में Velaiilla Pattadhari 2 से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने इसमें काजोल की असिस्टेंट वसुंधरा परमेश्वरन का किरदार निभाया था. रायजा को बिग बॉस तमिल से फेम मिली. वे कमल हासन द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस तमिल की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक थीं. 2018 में रायजा विलसन ने प्यार प्रेम काधल मूवी में लीड रोल में नजर आईं. फिल्म में वे बिग बॉस तमिल कंटेस्टेंट हरिश कल्याण के अपोजिट कास्ट की गई थीं. उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इस वक्त उनके पास एलिस, Kadhalikka Yarumillai और हैशटैग लव जैसी कई फिल्में हैं.