• img-fluid

    लेबड़ के पास बड़ा हादसा टला

  • April 18, 2021

    भोपाल से ट्रांसफार्मर भरकर वडोदरा जा रहा ट्राला ब्रिज से टकराकर टूटा
    इंदौर। इंदौर-अहमदाबाद (Indore-Ahmedabad) मार्ग पर लेबड़ के पास कल रात एक बड़ा हादसा होते-होते टला। एक ट्राला ब्रिज ( Bridge) से टकराने के बाद टूट कर गिर पड़ा। दरअसल ट्राले में बड़ा ट्रांसफार्मर (Transformer) ले जाया जा रहा था, जिसकी ऊंचाई काफी होने के कारण वो ब्रिज से टकरा गया। इस घटना में ट्राले का ड्राइवर घायल हुआ है।


    मिली जानकारी के अनुसार घटना कल रात 10 बजे की बताई जा रही है। भोपाल (Bhopal) से विद्युत ट्रांसफार्मर (Transformer) भरकर वडोदरा (Vadodara) के लिए निकला ट्राला (जीजे01-सीसी-7734) लेबड़ के पास ब्रिज से टकरा गया। जोरदार धमाके के साथ ट्राले की कमान टूट गई और वह मुंह के बल नीचे जा गिरा। इससे उसमें रखा इलेक्ट्रानिक सामान (Electronic Goods) भी सडक़ पर फैल गया। काफी देर तक वहां ट्रैफिक जाम रहा। बताया जा रहा है कि ट्राले में काफी ऊंचाई तक सामान भरा था, जिससे वो ब्रिज से टकरा गया। इस घटना में ट्राले का ड्राइवर गुड्डू सूर्यवंशी निवासी भोपाल जख्मी हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना के समय ब्रिज पर यातायात नहीं था। यदि दिन में घटना होती तो दुर्घटना संभव थी।

    Share:

    मध्य प्रदेश के इन शहरों में तीन दिन बाद बढ़ेगा तापमान, चलेगी लू और पड़ेगी भयंकर गर्मी

    Sun Apr 18 , 2021
    नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में अप्रैल और मई में गर्मी सबसे ज्यादा पड़ती है। इसके बाद मई के आखिरी सप्ताह में लू चलने के कारण मानसून की गतिविधियों में तेजी आने लगती है। लेकिन इस बार अभी तक अप्रैल में वैसी गर्मी नहीं पड़ी है, जैसी पड़नी चाहिए। इस सीजन में अभी तक राजधानी भोपाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved