बडग़ोंदा क्षेत्र केसरबेड़ी गांव में पेड़ पर लटकी मिली सरपंच की लाश
इंदौर। एक सरपंच ने पेड़ पर फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। आत्महत्या के पीछे कारण विपक्ष के लोगों द्वारा परेशान करना बताया जा रहा है। इसकी मोबाइल पर वीडियो रिकार्डिंग ( video recording) भी बताई जा रही है। हालांकि पंचायत का कार्यकाल खत्म हो चुका है, लेकिन फिर भी सरपंच के बेटे का आरोप है कि पूरे कार्यकाल में इस तरह उसके पिता को परेशान किया गया।
बडग़ोंदा थाना क्षेत्र (Badgonda police station area) के केसरबेड़ी (Kesarbedi) में रहने वाले पप्पू पिता छितर ने घर के पास पेड़ पर फांसी (hanging) लगाकर जान दे दी। परिजन उसे एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लेकर पहुंचे, जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बेटे अजय का आरोप है कि पिता कांग्रेस पार्टी के थे। बीते पंचायत चुनाव में वे सरंपच का चुनाव जीते थे। पंचायत में पिता ने कई काम सरकार की ओर से मंजूर करवाए थे, लेकिन विपक्ष और भाजपा से जुड़े लोग काम करने नहीं दे रहे थे। गांव में पानी की समस्या है। लोग 2-2 किमी दूर से पानी लाते हैं। बीते दिनों उन्होंने सरकार से एक बोरिंग पास करवाया था, जिसे विपक्ष के लोग होने नहीं दे रहे थे। इसके अलावा भी गांव में एक टंकी बनने का प्रस्ताव आया था, जिसे विपक्ष के लोगों ने बनने नहीं दिया और उनके खेतों के पास बनवा दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved