img-fluid

सुदामा नगर, विजय नगर और सुखलिया कोरोना के सबसे बड़े हॉट स्पॉट

April 18, 2021

इंदौर । प्रदेश में कोरोना (Corona)  का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट (Hot Spot)  को इंदौर (Indore)  शहर है। यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार 1600 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, लेकिन पिछले एक साल से इंदौर में सुदामा नगर (Sudama Nagar), विजय नगर (Vijay Nagar), सुखलिया (Sukhlia) क्षेत्र सबसे ज्यादा हॉट स्पॉट (Hot Spot) बने हुए हैं। अब तक पूरे जिले में 89 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।


स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी एक सूची के अनुसार पिछले साल से शुरू हुई संक्रमित मरीजों ( Infected Patients) की गणना के बाद से अब तक सुदामा नगर (Sudama Nagar) में 1952 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि यहां पिछले पांच दिनों में ही 231 लोग नए संक्रमित मिले हैं। इसी तरह शहर का दूसरा सबसे हॉट स्पॉट (Hot Spot) विजय नगर (Vijay Nagar) क्षेत्र है। यहां पिछले एक साल में 1702 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि पिछले पांच दिन में 166 नए संक्रमित निकले हैं। वहीं सुखलिया (Sukhlia) क्षेत्र शहर का तीसरा सबसे बड़ा हॉट स्पॉट है। यहां अब तक 1585 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि पिछले पांच दिनों में ही 115 लोग संक्रमित मिले हैं।

नंदानगर, खजराना भी है ज्यादा प्रभावित
शहर में सबसे ज्यादा प्रभावित इन तीन इलाकों के अलावा ये नंदानगर (Nandanagar) (999), खजराना (909), महालक्ष्मी नगर (902), स्कीम नंबर 71 (868), स्कीम नं. 78 (793), तिलक नगर (757), स्कीम नं. 54 (699), राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) (676), सिलिकॉन सिटी (662), गुमाश्ता नगर (652), खातीवाला टैंक (642), परदेशीपुरा (Pardeshipura) (616) साउथ तुकोगंज (608) भी शामिल हैं।

Share:

Video : कोरोना से हुई दोस्त की मौत, याद में सड़क पर उड़ाए नोट; फर्जी निकला दावा

Sun Apr 18 , 2021
न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क टाइम स्क्वॉयर (New York Time Square) के सामने रुपये उड़ाते हुए एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। मरने से पहले उसने अपने दोस्त से कहा था कि उसकी मौत के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved