इंदौर। कल विधायक संजय शुक्ला का दर्द फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा कोरोना संक्रमित हैं और उसका इलाज बाम्बे अस्पताल में चल रहा है। मैं खुद लोगों के बीच घूम रहा हूं। परिवार में संक्रमण न फैले इसके लिए घर के बाहर गेस्ट हाउस में रह रहा हूं।
शुक्ला ने कहा कि वे लगातार कई दिनों से कोरोना संक्रमितों का इलाज करने वाले अस्पतालों में जाकर मरीजों से चर्चा कर रहे हैं। उन्हें क्या आवश्यकता है, उनकी आवश्यकता पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं। दिनभर लोगों में रहने के बाद जब वे शाम को घर जाते हैं तो घर के बाहर ही बने गेस्ट हाउस में रहते हैं। वहीं उनका खाना आ जाता है और वहीं वे सुबह तैयार होकर फिर अपने साथियों के साथ फील्ड में निकल जाते हैं। वे सुबह 6 बजे से लोगों में पहुंच जाते हैं और रात 10 बजे तक कहीं न कहीं रहकर मरीजों और उनके परिजनों की समस्या का हल करवाते हैं। बावजूद इसके प्रशासन उनकी मदद नहीं कर रहा है, जबकि वे भी जनप्रतिनिधि हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved