कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शनिवार को पांचवे चरण की वोटिंग में 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आज 319 उम्मीदवारों के भाग्य चुनाव पेटी में बंद होंगे. इस चरण को सत्ताधारी टीएमसी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. इसी चरण से तय होगा कि बंगाल में ममता वापसी करेंगी या उन्हें अगले चरण में और जोर लगाना होगा. राज्य में पांचवें चरण में जिन छह जिलों में मतदान होना है उनमें उत्तरी परगना पार्ट-एक, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, पूर्वी वर्द्धमान पार्ट-एक और जलपाईगुड़ी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में दोपहर 2 बजे तक 54.70% मतदान हुए हैं.
PM मोदी पर बरसीं ममता बनर्जी
बर्दवान के बुदबुद में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने एक बार फिर आरोप लगाया कि बाहरी लोग यहां आकर कोरोना फैला रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग एक साथ एक दिन में ही बाकी का चुनाव कराना चाह रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि बाहरी लोग यहां आकर सभी होटल और गेस्ट हाउस को भर दिया है और यहां कोरोना देकर वापस चले जा रहे हैं.
उत्तर 24 परगना में मतदान के बीच गोलीबारी
उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा इलाके में मतदान के बीच गोलीबारी की घटना सामने आई है. एक बार फिर केंद्रीय सुरक्षा बलों पर गोली चलाने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि चकला पंचायत के 215 नंबर बूथ के कुड़ुल गाछा गांव में कथित तौर पर हो रही गड़बड़ी के बाद केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा हवाई फायरिंग की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved