रोजाना अस्पतालों को मिलने वाले इंजेक्शनों की जानकारी रहेगी… सूची बनाकर सोशल मीडिया पर भी डलवाई
इंदौर। एक तरफ अस्पतालों की लूटपट्टी पर प्रशासन रोक लगा रहा है, दूसरी तरफ उन्हें दिए जाने वाले इंजेक्शनों की जानकारी भी सार्वजनिक की जा रही है। कल रात भी 87 अस्पतालों को दिए गए रेमडेसिविर इंजेक्शनों की सूची सोशल मीडिया पर भी जारी करवाई। वहीं अस्पतालों को भी निर्देश दिए कि किन मरीजों को ये इंजेक्शन दिए उसका पूरा रिकार्ड रखा जाए, जिसकी जांच स्वास्थ्य विभाग करेगा।
अभी एक-एक इंजेक्शन की मारामारी चल रही है। लिहाजा जिन मरीजों को ये इंजेक्शन निजी अस्पतालों द्वारा लगाए जा रहे हैं, उनकी सूची दैनिक रूप से संधारित करने के निर्देश कलेक्टर मनीष सिंह ने अस्पताल संचालकों की बैठक में दिए। अस्पतालों को दिए इंजेक्शनों के उपयोग का सत्यापन होगा, जिसका जिम्मा प्रशासन द्वारा अधिकारियों को अस्पतालवार जिम्मेदारी से कराया जाएगा और हर अस्पताल में एक वरिष्ठ चिकित्सक को नोडल अधिकारी भी बनाया जाएगा। वहीं रोजाना किन अस्पतालों को कितने इंजेक्शन दिए गए इसकी जानकारी भी सार्वजनिक होगी, ताकि मरीजों और परिजनों को पता लग सके कि कितने इंजेक्शन आए और किसको लगे।
45 फीवर क्लिनिक भी हो जाएंगे शुरू
एक बार फिर फीवर क्लीनिकों की संख्या बढ़ाई जा रही है। कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को इंदौर की कोरोना स्थिति की जानकारी जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने दी और साथ ही इलाज की सुविधा और अधिक बेहतर बनाने, सुविधाओं के विस्तार की मांग भी की। श्री सिलावट के मुताबिक इंदौर शहर में अभी 19 फीवर क्लीनिक है, जिनकी संख्या 45 तक की जा रही है, ताकि सर्दी, जुकाम, पीडि़तों का उपचार और जांच इन क्लीनिकों के माध्यम से की जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved