• img-fluid

    ZTE Axon 30 Pro 5G फोन 64 MP कैमरें के साथ लांच, जानें कीमत व फीचर्स

  • April 17, 2021

    आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी कई नए फीचर्स के साथ स्‍मार्टफोन बाजार में पेश रही है । अब इलेट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी ZTE ने अपनी Axon सीरीज के शानदार स्‍मार्टफोन ZTE Axon 30 Pro 5G को चीन में पेश कर दिया है । ZTE Axon 30 Pro 5G फोन कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है । कंपनी ने इस फोने तनी स्‍टोरेज वेरियेंट में लांच किया है । कैमरा सेट-अप की बात करें तो फोन में 64 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। आइये जानतें हैं इस स्‍मार्टफोन के बारें में विस्‍तार से ….

    ZTE Axon 30 Pro 5G स्‍मार्टफोन कीमत
    ZTE Axon 30 Pro 5G को भी तीन स्टोरेज कन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया है। इसका सबसे निचला वर्जन है 6GB + 128GB स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत CNY 2,998 (लगभग 34,000 रुपये) है। 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,298 (लगभग 37,500 रुपये) है। वहीं इसका टॉप मॉडल 8GB + 256GB स्टोरेज के साथ CNY 3,598 (लगभग 41,000 रुपये) की कीमत पर मिलता है। इस हेंडसेट को ब्लैक और व्हाइट ऑप्शन्स में 19 अप्रैल से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।


    ZTE Axon 30 Pro 5G स्‍मार्टफोन फीचर्स
    ZTE Axon 30 Pro 5G भी इसके अल्ट्रा वेरिएंट की तरह ही है। अंतर इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन्स में दिया गया है। यह भी MyOS 11 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सल) AMOLED डिस्पले है, लेकिन यह फ्लैट है। इसका एस्पेक्ट रेशो 20:9 है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है, 360Hz टच सैम्पलिंग है, HDR10+ का सपोर्ट भी है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC से लैस है। जिसके साथ ही 8GB की LPDDR5 RAM और 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज है।

    कैमरा सेट-अप की बात करें तो फोन में 64 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। इसमें Sony IMX682 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है। दूसरा सेंसर 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के लिए है। तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है और चौथा इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो कि इसके अल्ट्रा मॉडल की तरह ही होल-पंच में 2.6mm के व्यास में सेट किया गया है।

    ZTE Axon 30 Pro 5G में 4,200mAh बैटरी है और 55W का Qualcomm QuickCharge 4.0+ फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 5G, Wi-Fi 6E और NFC भी है। फोन का आकार 163.56×75.27×7.86mm है और भार 186 ग्राम है।

    Share:

    चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत

    Sat Apr 17 , 2021
    रांची। चारा घोटाला से जुड़े मामलों में एक साल से ज्यादा समय से जेल की सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। दुमका कोषागार से गबन के मामले को लेकर इससे पहले भी लालू की जमानत पर कई बार सुनवाई हो चुकी है। चारा घोटाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved