मुंबई। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) की पहली जीत दर्ज करने के बाद कहा कि दीपक चाहर (Deepak Chahar) डेथ ओवर (Death Over) के गेंदबाज के तौर पर काफी अनुभवी हो गए हैं इसलिए वो चाहते हैं कि ये बॉलर पावरप्ले (Power Play) में भी जिम्मेदारी निभाए।
दीपक चाहर रहे जीत के हीरो
पंजाब किंग्स (PBKS) पर 6 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले चाहर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जिन्होंने 4 ओवर में 4 विकेट चटकाए। एमएस धोनी (MS Dhoni) का ये चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए 200वां मैच था, इसके बारे में उन्होंने कहा, ‘200वां मैच खेलना, वाकई बहुत लंबा सफर है, जो 2008 में शुरू हुआ था।’
🔥pak’s field day at Wankhede!#PBKSvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/sReklnoMcO
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) April 16, 2021
‘पावरप्ले में बॉलिंग करें दीपक’
दीपक चाहर (Deepak Chahar) की गेंदबाजी पर उन्होंने कहा, ‘दीपक चाहर को डेथ बॉलर के तौर पर भी तजुर्बा हासिल हुआ है, लेकिन मैं चाहता हूं कि वह पावरप्ले की जिम्मेदारी निभाएं, क्योंकि डेथ ओवर (Death Over) के लिए हमारे पास ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) हैं।’
मोईन अली के मुरीद हैं धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, ‘हम मोईन को तीसरे नंबर पर ही खिलाना चाहते हैं, वह अच्छा है, बडे़ शॉट खेल सकते हैं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved