• img-fluid

    Corona की दूसरी लहर से कैसे बचें? WHO ने बताया क्या खाएं और क्या नहीं

  • April 17, 2021

     

    डेस्‍क। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि आपका खान-पान अच्छा हो जिससे आपकी इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग हो. न्यूट्रिशन और हाइड्रेशन से आपका इम्युन सिस्टम मजबूत होता है और संक्रामक बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. WHO ने बताया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आपको किस तरह की डाइट फॉलो करनी चाहिए.

    ट्रांस फैट से दूर रहें. प्रोसेस्ड फूड, फास्ट फूड, फ्राइड फूड, फ्रोजन पिज्जा जैसी चीजें खानें से बचें क्योंकि, किसी भी तरह की दूसरी बीमारी से कोरोना वायरस होने की संभावना बढ़ जाती है. मोटापा, दिल की बीमारी, स्ट्रोक, डायबिटीज और कुछ तरह के कैंसर को दूर करने के लिए नमक और चीनी ज्यादा मात्रा में न खाएं.

    अपनी डाइट में ताजे फल और अनप्रोसेस्ड फूड को शामिल करें. इससे आपके शरीर को जरूरी विटामिन, मिनरल्स, फाइबर प्रोटीन और एंटी ऑक्सीडेंट मिलेगा. खाने में फल, सब्जियां, दाल, बीन्स को शामिल करें. अनप्रोसेस्ड मक्का, बाजरा, गेहूं, जड़ वाली सब्जियां, आलू , शकरकंद और अरबी खाएं. फैटी फिश बटर कोकोनट ऑयल क्रीम चीज घी खाने के बजाय फिश, एवोकाडो, नट्स,ऑलिव ऑयल सोया, कैनोला, सूरजमुखी और कॉर्न ऑयल को खाने में शामिल करें. रेड मीट और प्रोसेस्ड मीट बि​ल्कुल न खाएं.

    कोरोना एक दूसरे के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है. इसलिए बाहर जाकर खाने से बचें.

    पानी शरीर के तापमान को नियंत्रित रखता है और विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है. 8 से 10 ग्लास पानी जरूर​ पिएं. पानी के अलावा फलों-सब्जियों का जूस और नींबू पानी पी सकते हैं. कोल्ड ड्रिंक, सोडा और कॉफी से परहेज करें.

    ऐसे कई लोग भी हैं, जो पहले से कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं. ऐसे में कोरोना के मरीजों के लिए मेंटल हेल्थ का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. अगर आप मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे तो डॉक्टर से संपर्क करें.

    Share:

    शनिवार का राशिफल

    Sat Apr 17 , 2021
      शनिवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.28, ऋतु – ग्रीष्म चैत्र शुक्ल पक्ष पंचमी, शनिवार, 17 अप्रैल 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved