हांगकांग। हांगकांग(Hong Kong) की एक अदालत(Court) ने लोकतंत्र समर्थक (Pro Democracy) पांच लोगों को जेल भेज दिया जिसमें मीडिया उद्यमी जिमी लाइ भी शामिल हैं। इन लोगों को 2019 में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान एक रैली का आयोजन करने के लिए 18 महीने कैद की सजा दी गई है। इन विरोध-प्रदर्शनों के बाद चीन(China) ने लोकतंत्र समर्थकों पर कड़ी कार्रवाई (Action) शुरू की थी।
कुल नौ लोकतंत्र समर्थकों को जेल की सजा सुनाई गई लेकिन उनमें से 82 वर्षीय वकील और पूर्व सांसद मार्टिन ली सहित चार लोगों की सजा उनकी उम्र एवं उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए निलंबित रखी गई।
उन्हें इस महीने की शुरुआत में अगस्त 2019 में व्यापक प्रदर्शन का आयोजन करने एवं उसमें हिस्सा लेने के लिए दोषी पाया गया, जहां करीब 17 लाख लोगों ने एक विधेयक के विरोध में मार्च किया। इस विधेयक में संदिग्धों को चीन प्रत्यर्पित करने का प्रावधान था। पुलिस ने मार्च को अनुमति नहीं दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved