• img-fluid

    हेल्पलाइन पर बोला-MTH में 113 बेड खाली जबकि अस्पताल में चल रही थी वेटिंग

  • April 16, 2021

    मरीजों के परिजन अस्पताल में भटकने को मजबूर
    इंदौर।  शहर के अस्पतालों (hospitals) में बेड नहीं मिलने के कारण हाहाकार मचा हुआ है तो हेल्प लाइन नंबर (Help Line Number) 1075 पर भी सही जानकारी नहीं दी जा रही है। कल जब अग्निबाण प्रतिनिधि ने 1075 पर बेड (Bed) की जानकारी मांग तो बताया गया कि एमटीएच ( (MTH) में 113 बेड खाली है, जबकि वहां एक भी बेड खाली नहीं था।


    सरकार की ओर से 1075 नंबर इसलिए जारी किया गया है, ताकि कोविड प्रभावित मरीजों को अस्पतालों में उपचार संबंधी जानकारी मिल सके और यह भी मालूम हो कि किस अस्पताल में कौन सा बेड उपलब्ध है, ताकि वे अपने मरीज को वहां भर्ती करा सके, लेकिन अब इस नंबर पर भी जवाबदारी से सही जानकारी नहीं दी जा रही है। कल दोपहर अग्निबाण प्रतिनिधि ने शहर में उपलब्ध बेड की जानकारी मांगी तो बताया गया कि सेंट्रल कोतवाली (Central Kotwali) के पास एमटीएच अस्पताल (MTH Hospital) में 113 बेड खाली हैं, वहां आप मरीज को ले जा सकते हैं। थोड़ी ही देर बाद जब एमटीएच अस्पताल (MTH Hospital) के कॉल सेंटर के नंबर 2920657 पर बात की तो वहां किसी संगीता जाधव ने फोन उठाया, उनसे जब मरीज को लाने की बात कही गई तो उन्होंने स्पष्ट मना कर दिया कि अस्पताल में तो बेड खाली नहीं है। जब हेल्प लाइन नंबर (Help Line Number) का रिफ्रेंस दिया गया तो यहां तो उन्होंने भी आश्चर्य प्रकट किया और कहा कि यहां तो वेटिंग चल रही है, आप स्वयं आकर देख ले।

    Share:

    INDORE : 40 हजार रुपए का महंगा इंजेक्शन भी बाजार से गायब

    Fri Apr 16 , 2021
    टोसी इंजेक्शन के साथ-साथ फेबीफ्लू दवाई का भी टोटा, आम मेडिकल पर नहीं मिल रही दवाइयां इन्दौर। रेमडेसिविर इंजेक्शन (remadecivir injection) की किल्लत बाजार में चल रही है, वहीं अब 40 हजार रुपए का टोसिलीजूमेब (tocilizumab) इंजेक्शन भी अब बाजार से गायब हो गया है। अस्पताल में भी इंजेक्शन नहीं मिल रहा है तो कोरोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved