इंदौर। देशभर (Countrywide) में कोरोना मरीजों (corona patient) की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 24 घंटे में 2 लाख से अधिक मरीज तो अभी आने लगी। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि यही रफ्तार रही तो थोड़े दिन बाद 5 लाख से अधिक मरीज मिलने लगेंगे। इंदौर में भी संक्रमण की दर 18 से 20 फीसदी अभी लगातार बनी हुई है। अप्रैल के महीने में 150 फीसदी से अधिक कोरोना मरीज बढ़ गए हैं। गत वर्ष भी यह स्थिति कभी नहीं रही। कल भी रात को जारी मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) के मुताबिक 8942 सैम्पलों की जांच में 1679 पॉजिटिव (Positive) मरीज मिले हैं और उपचाररत मरीजों की संख्या भी 9848 हो गई है।
24 घंटे में मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक संख्या रही। शहर के कब्रिस्तानों और शमशानों में बड़ी संख्या में शव दफनाए गए या उनका अंतिम संस्कार किया गया। हालात यह है कि नगर निगम को श्मशान और कब्रिस्तान के सुचारू प्रबंधन के लिए अपर आयुक्त की ड्यूटी तक लगानी पड़ी, ताकि लकड़ी, कंडे से लेकर डीजल, गैस बिजली सहित अन्य व्यवस्थाएं हो सकें। अभी भी 24 घंटे में डेढ़ से दो हजार नए कोरोना मरीज इंदौर में मिल रहे हैं, जिसके चलते 18 से 20 फीसदी दर हो गई है। अभी तक 85969 कोरोना मरीज मिले, जिनमें से हालांकि 75088 स्वस्थ भी हो गए और फिलहाल 9848 मरीजों का होम आइसोलेशन (Home Isolation) और अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 3-4 दिनों से सैम्पलों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और अब 8 से हजार सैम्पल जांचे जा रहे हैं। डिस्ट्रीक्ट कान्ट्रैक्ट ट्रेसिंग प्रभारी डॉ. अनिल डोंगरे का कहना है कि अभी अप्रैल के इस महीने में 145 से 150 फीसदी तक मरीजों की संख्या बढ़ी। 1 अप्रैल को जहां 682 पॉजिटिव मरीज निकले थे, वहीं उसके अगले दिन 708, फिर 737 और फिर यह संख्या लगातार हर दिन बढ़ती ही रही और 11 अप्रैल को 923 कोरोना मरीज मिले। एकाएक मरीजों की संख्या में उछाल आया और 12 अप्रैल को यह आंकड़ा 1552 तक पहुंच गया, फिर 13 अप्रैल को 1611 और 14 अप्रैल को 1693 और फिर 15 अप्रैल यानी कल यह घोषित आंकड़ा 1679 मरीजों का रहा, जिसके चलते उपचाररत मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और बेड, ऑक्सीजन से लेकर इंजेक्शनों की जबरदस्त कमी हो गई। 1 अप्रैल को जहां संक्रमण दर 16 फीसदी थी, तो वह अब बढक़र 18 से 20 फीसदी तक पहुंच गई है। रिकवरी रेट घटा हुआ है। 1 अप्रैल को जहां यह 45.60 प्रतिशत था, तो उसके बाद 11 अप्रैल को बढक़र 77.24 फीसीद हुआ, लेकिन अब घटकर 36 से 40 प्रतिशत पर आ गया है।
शहर के समीप मांगलिया (Mangalia) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बेखौफ लोग शराब (Alcohol) की दुकान पर इस तरह भीड़ लगाए नजर आते हैं। इतना ही नहीं, यहां शराब खरीदने शहर एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग जा रहे हैं। एक तरफ जहां शहर में कोरोना का खौफ इतना है कि लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। लाकडाउन लगा हुआ है, दुकानें बंद हैं, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकान पर खुलेआम प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं। साथ ही यहां खड़े बैखोफ लोगों को न अपनी जान की परवाह है न दूसरों की। शहर की सारी शराब दुकानें बंद होने के कारण लोग ग्रामीण क्षेत्रों से शराब लाकर घरों में स्टाक कर रख रहे हैं। कुछ दिनों पहले भी राऊ शराब दुकान (Liquor Shops) पर इस तरह एकाएक लगी भीड़ ने एक हादसे को दावत दे दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved