• img-fluid

    TCL 20 Pro 5G और TCL Fold ‘n Roll फोन लांच, जानें कीमत से लेकर फीचर्स सबकूछ

  • April 16, 2021

    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस‍ निर्माता कंपनी TCLने अपने लेटेस्‍ट TCL 20 Pro 5G और TCL Fold ‘n Roll कॉन्सेप्ट फोन को लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी की TCL 20 5G और TCL 20 SE के नए एडिशन हैं, जिनका ऐलान जनवरी में CES 2021 के दौरान किया गया था। नई TCL 20 सीरीज़ के फोन एक्यूरेट कलर्स के लिए कंपनी की Nxtvision display ऑप्टिमाइज़ेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, डिस्प्ले ब्लू लाइट को भी फिल्टर करता है और हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है। TCL Fold ‘n Roll ब्रांड का पहला फ्लेक्सिबल डिस्प्ले फोन है, जो कि फोल्ड के साथ भी बड़ा डिस्प्ले प्रदान करता है और अनफोल्ड करने पर और भी ज्यादा बड़ा डिस्प्ले प्राप्त होता है।

    TCL 20 Pro 5G और TCL Fold ‘n Roll स्‍मार्टफोन कीमत
    TCL 20 Pro 5G की कीमत EUR 549 (लगभग 49,500 रुपये) से शुरू होती है और यह मरीन ब्लू और मूनडस्ट ग्रे वेरिएंट में आता है। TCL Fold ‘n Roll फिलहाल एक कॉन्सेप्ट फोन है, जिसकी कीमत व उपलब्धता संबंधी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।


    TCL 20 Pro 5G स्‍मार्टॅफोन फीचर्स
    TCL 20 Pro 5G एंड्रॉयड 11 पर आधारित TCL UI पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसके साथ 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 394 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 700 निट्स ब्राइटनेस और 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है, जिसे Adreno 619 जीपीयू और 6 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन की स्टोरेज 256 जीबी है, माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके इसके स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में TCL 20 Pro 5G फोन में 5जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीए, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन का डायमेंशन 164.2x73x9.07mm और भार 190 ग्राम है।

    कैमरा और बैटरी फीचर्स
    फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का Sony IMX582 प्राइमरी कैमरा शामिल है, जो एफ/1.79 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा, एक 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जिसमें एफ/2.4 अपर्चर दिया गया है इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, जो कि एफ/2.2 अपर्चर के साथ स्थित है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ स्थित है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.45 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो कि होल-पंच कटआउट में स्थित है। फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

    TCL Fold ‘n Roll specifications
    TCL Fold ‘n Roll कॉन्सेप्ट फोन है, जिसकी झलक इवेंट में भी दिखाई गई थी। यह फोल्डिंग मैकेनिज्म में आता है, जो कि Huawei Mate X के समान ही है। इसमें 6.87 इंच डिस्प्ले दिया गया है, अनफोल्ड करने पर यह 8.85 इंच का रहता है और इसे 10 इंच तक एक्सटेंड कर सकते हैं। टीसीएल ने इसे स्मार्टफोन, फैबलेट और टैबलेट ऑल-इन वन नाम दिया है।

    Share:

    Corona को लेकर गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, कर्मचारियों को दिया ये आदेश

    Fri Apr 16 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने बड़ा फैसला किया है और 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया है। मंत्रालय ने अवर सचिव स्तर तक के अधिकारियों को घर से ही काम करने को कहा है। कंटेनमेंट जोन में रहने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved