आज के इस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी नए-नए फीचर्स के साथ स्मार्टवाच पेश कर रही है। अब टेक कंपनी Zebronics ने अपनी दमदार स्मार्टवॉच ZEB-FIT2220CH को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत (India) में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टवाच शानदार फीचर्स से लैस है । आपको बता दें कि ZEB-FIT2220CH स्मार्टवॉच हार्ट-रेट, ब्लड प्रेशर (blood pressure) और ब्लड में ऑक्सीजन लेवल (Oxygen level) को मॉनिटर करने में सक्षम है। इस नई वॉच में 7 से अधिक स्पोर्ट मोड दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टवॉच में दमदार बैटरी मिलेगी।
ZEB-FIT2220CH स्मार्टवाच की कीमत
ZEB-FIT2220CH स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये है। यह वॉच रोज गोल्ड स्ट्रैप, ब्लैक स्ट्रैप और ग्रे स्ट्रैप के साथ उपलब्ध है। इस स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।
ZEB-FIT2220CH र्स्माटवाच फीचर्स
ZEB-FIT2220CH स्मार्टवॉच में टीएफडी टच गोल डायल है। इस नई वॉच में हार्ट-रेट सेंसर, स्टेप काउंटर, स्लीप मॉनिटर, sedentary ट्रैकर और Sp02 जैसे महत्वपूर्ण सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टवॉच में प्री-बिल्ट वॉच फेस, अलार्म, रिमोट कैमरा शटर, म्यूजिक कंट्रोल (Music control) और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन मिलेगा।
अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने ZEB-FIT2220CH में 8 स्पोर्ट मोड दिए हैं, जिनमें रनिंग, साइकलिंग (Cycling) और स्किपिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच (Smartwatch) को IP68 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह डिवाइस वॉटर-प्रूफ है।
आपको बता दें कि स्मार्टवॉच से पहले कंपनी ने फरवरी 2021 में Zeb-Juke Bar 9800 Pro को पेश किया था। इस साउंडबार की कीमत 20,999 रुपये है। इस साउंडबार को इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। Zeb-Juke Bar 9800 Pro साउंडबार का डिजाइन स्लीक है।
इसमें दमदार साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस के साथ-साथ वायरलेस सब-वूफर और 6.35cm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा साउंडबार में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो Zeb-Juke Bar 9800 Pro में USB, HDMI (ARC) और AUX की सुविधा दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved