• img-fluid

    दिल्ली में तेजी से फैल रहा कोरोना, 24 घंटे में 16,699 नए केस, 112 ने दम तोड़ा

  • April 16, 2021

    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में 16,699 नए केस (16,699 new cases) सामने आए और 112 लोगों की मौत (112 people died) हो गई. दिल्ली (Delhi) में पहली बार संक्रमण दर 20 फीसदी के पार हुई. यहां संक्रमण दर 20.22 फीसदी पर पहुंच गई है. बीते साल जून महीने के बाद संक्रमण दर का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है.
    बता दें कि दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में 112 मरीजों की मौत भी हुई है. बीते साल 23 नवंबर 2020 के बाद ये मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 23 नवंबर को 121 मौतें हुई थीं. इस तरह दिल्ली में अब तक 11,652 लोगों की मौत हो चुकी है.



    राजधानी में हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा साढ़े 8 हजार के पार हो गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 8661 हो गई है. दिल्ली में इस समय 54,309 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. सक्रिय मरीजों का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
    बात अगर होम आइसोलेशन की करें तो ये आंकड़ा 26 हजार के पार हो गया है. होम आइसोलेशन में इस समय 26,974 लोग हैं. ये होम आइसोलेशन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
    दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 6.92 फीसदी हुई. 26 नवंबर 2020 को सक्रिय मरीजों की दर 7.02 फीसदी थी. राजधानी में कोरोना रिकवरी दर घटकर 91.58 फीसदी हो गई. 28 नवंबर 2020 को रिकवरी दर 91.88 फीसदी थी.
    दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 16,699 नए केस सामने आने के बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 7,84,137 पर पहुंच गया. हालांकि, पिछले 24 घंटे में 13,014 मरीज ठीक भी हुए. कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 7,18,176 पर पहुंच गई.
    पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 82,569 टेस्ट हुए. इस तरह टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,59,44,203 पर पहुंच गया. RTPCR टेस्ट 59,401 और एंटीजन टेस्ट 23,168 किए गए. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.49 फीसदी है.

    Share:

    BCCI ने जारी की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, 7 करोड़ के ग्रेड में ये 3 दिग्गज खिलाड़ी

    Fri Apr 16 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट(Central contract list) जारी की. ये अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 तक के लिए जारी की गई. बीसीसीआई(BCCI) की इस लिस्ट में 28 खिलाड़ियों को जगह मिली है. हर बार की तरह इस बार भी बीसीसीआई(BCCI) ने खिलाड़ियों को 4 ग्रेड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved