img-fluid

वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान नग्‍न अवस्‍था में नजर आए कनेडियन सांसद , जानें पूरा मामला

April 16, 2021

ओटावा। कनाडा के एक सांसद से एक ऐसी चूक हो गई जिससे उनकी किरकिरी हो रही है। दरअसल कनाडा के सांसद विलियम अमोस (William Amos) हाउस ऑफ कॉमन्स (House of Commons) की डिजिटल माध्यम से चल रही बैठक के दौरान निर्वस्त्र नजर आए। रिपोर्ट में कहा गया है कि पोंटिएक के क्यूबेक जिले का 2015 से प्रतिनिधित्व कर रहे विलियम अमोस (William Amos) बुधवार को अपने साथी सांसदों की स्क्रीन पर पूरी तरह निर्वस्त्र नजर आए।
दरअसल कोरोना महामारी(Corona Pandemic) के चलते कई कनाडाई सांसद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संसदीय सत्रों में हिस्सा ले रहे हैं। खबरों के मुताबिक द कनाडियन प्रेस को मिले एक स्क्रीनशॉर्ट में अमोस (William Amos) एक डेस्क के पीछे खड़े दिख रहे हैं। हालांकि इस दौरान उनके निजी अंग एक मोबाइल से ढके हुए थे। इस चूक के बाद सांसद अमोस ने ई-मेल के जरिए अपनी गलती स्‍वीकार की है और कहा है कि दुर्भाग्य से ऐसी चूक उनसे हुई।



कनाडा के सांसद विलियम अमोस (William Amos) ने कहा कि जॉगिंग से लौटने के बाद मैं कार्यस्थल पर पहने जाने वाले कपड़े बदल रहा था इस दौरान मेरा वीडियो गलती से ऑन हो गया। सांसद (William Amos) ने आगे कहा कि अनजाने में हुई इस चूक के लिए मैं हाउस ऑफ कॉमन्स के अपने साथियों से माफी मांग रहा हूं। यह चूक निश्चित तौर पर अनजाने में हुई थी। आइंदा ऐसी चूक दोबारा नहीं होगी।
विपक्षी ब्लॉक क्यूबेकोइस पार्टी (Bloc Quebecois) की सांसद क्लाउडे बेलेफियोलि (Claude DeBellefeuille) ने प्रश्नकाल के बाद इस वाकए को उठाया। उन्‍होंने सुझाव दिया कि संसद के पुरुष सदस्यों को संसदीय मर्यादा के अनुरूप ट्राउजर, अंडरवियर, शर्ट, एक जैकेट और टाई पहननी चाहिए। इसके बाद सदन की अध्यक्ष एंथनी रोटा (Anthony Rota) ने सांसदों को याद दिलाया कि वे जब भी कैमरा और माइक्रोफोन के पर तो सतर्क रहें।

Share:

Jacqueline Fernandez ने इनरवेयर में फोटो शेयर कर दिखाया खास निशान

Fri Apr 16 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, लेकिन वो अपनी अदाएं भी सोशल मीडिया पोस्ट पर दिखाती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने थैरेपी(therapy) की एक तस्वीर शेयर (Photo Share) की. इस थैरेपी की वजह से उनके शरीर में दिल के निशान (Mark of Heart) बन गए हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved