इंदौर।असम के गुवाहाटी के लिए कामाख्या एक्सप्रेस फिर से शुरू की जा रही है। इंदौर से कल यह ट्रेन रवाना होगी, जिसके लिए आज से बुकिंग शुरू कर दी गई है। यह ट्रेन पहले भी चलाई जा रही थी, लेकिन इसकी अवधि खत्म होने के कारण बंद कर दिया गया था।
यह ट्रेन महू से चलाई जाती है जो इंदौर होकर गुवाहाटी पहुंचती है। लॉकडाउन के बाद ट्रेन को पहले चलाया जा चुका है, लेकिन उसकी अवधि समाप्त होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से ट्रेन को शुरू किया जा रहा है। फिलहाल ट्रेन को अभी 30 अप्रैल तक ही चलाया जाएगा और उसके बाद चलाना है या नहीं, उसको लेकर बाद में निर्णय लिया जाएगप। यह ट्रेन प्रति शुक्रवार दोपहर 12.45 बजे महू से रवाना होगी और रविवार को सुबह 10 बजे गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन पहुंचेगी। इंदौर से चलकर यह ट्रेन देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, बीना जंक्शन, कटनी, सतना, मणिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना जंक्शन, बरोनी, खगडिय़ा, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, अलीपुर दुआर जंक्शन और न्यू बोगईगांव जंक्शन स्टेशन होते हुए कामाख्या पहुंचेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, स्लीपर क्लास और सेकंड सीटिंग क्लास के कोच रहेंगे। आज से इंदौर से चलने वाली ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी गई है। सभी श्रेणी में आरक्षण के बाद ही ट्रेन में प्रवेश मिलेगा। हालांकि इस ट्रेन में सामान्य वेटिंग रहती है, लेकिन इंदौर-पटना एक्सप्रेस में वेटिंग के चलते यात्रियों को इस टे्रन में कंफर्म टिकट मिल सकेगी। विदित है कि शहर में कोरेाना संक्रमण के चलते बड़ी संख्या में उत्तरप्रदेश और बिहार के लोग पलायन कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved