img-fluid

IPL में हर Match में लगेगा करोड़ों का दांव

April 15, 2021

  • शुरू हुआ टी-20 क्रिकेट का बुखार

भोपाल। आईपीएल टी-20 क्रिकेट (IPL T20 Cricket) का शुभारंभ हो गया है। इसके साथ ही सट्टे के खिलाड़ी (Player) सक्रिय हो गए हैं। बड़े बुकियों ने अपने गुर्गों को इस गोरखधंधे की कमान सौंप दी है। जानकारों की मानें तो रोजाना एक करोड़ से अधिक का दांव लगाया जाएगा और हार-जीत (Lose Win) का आंकड़ा इससे अधिक भी हो सकता है। वहीं दूसरी ओर पुलिस (Police) सटोरियों के नेटवर्क (Network) से बेखबर दिख रही है। हाईटैक (Highteck) हो चुके इस कारोबार (Business) को तबाह करना पुलिस (Police) के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। जानकार सूत्रों का कहना है कि राजधानी में सट्टे का मुख्य कारोबार बैरागढ़ (Business Bairagarh) और नागपुर (Nagpur) से संचालित होता है, इसके अलावा इंदौर (Indore), खंडवा (Khandwa) व राजस्थान (Rajasthan) के बुकियों से भी स्थानीय सटोरिए लाइन लेते हैं। वैसे इस पूरे खेल का सबसे बड़ा मास्टर माइंड (Master Mind) दुबई में बैठकर कारोबार (Bussiness) संचालित करता है। कुछ वर्षों पहले उसने यह कारोबार एमसीएक्स (Business mcx) के सट्टे से शुरू किया था। उस दौरान पुलिस (Police) ने छापा मारा था, लेकिन वह और उसका भाई फरार हो गए थे। उसके बाद उसने दुबई (Dubai) में अपना ठिकाना बना लिया है, वहाँ से उसकी निगरानी में शहर में उसके गुर्गे इस कारोबार (Bussiness) का संचालन करते हैं।

सटोरियों ने तैयार की एप
क्रिकेट सट्टा वैसे तो साल में 365 दिन चलता है और इसके संचालन के लिए सटोरियों द्वारा अपना खुद का एप बनाया है। इनमें मुख्य रूप से बेट फेयर, किक लाइव, किक लाइन, किक बज्ज, क्रिकेट ट्रिक्स, क्रिकेट भाव, ऑनलाइन क्रिकेट आदि हैं। इन एपों के माध्यम से बड़े बुकी स्थानीय स्तर पर अपने गुर्गोंं को लाइन देते हैं और उनके द्वारा कस्टमर्स को लाइन दी जाती है।

भूमिगत हो जाते हैं बुकी
जानकारों का कहना है कि आईपीएल शुरू होते ही अधिकांश बुकी भूमिगत हो जाते हैं और मोबाइल से उनका पूरा नेटवर्क संचालित होता है। पिछले सीजन में शहर के अधिकांश बुकी शहर छोड़कर गोवा भाग गए थे और वहां से पूरा कारोबार संचालित किया गया था।

Share:

UP में बड़ी लापरवाही, एक ही व्‍यक्ति को कोवैक्सिन और कोविशिल्ड के दे दिए डोज

Thu Apr 15 , 2021
महराजगंज। उत्तर प्रदेश (UP) के महराजगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही (Carelessness) सामने आई है। जिम्मेदारों द्वारा सीडीओ के वाहन चालक को कोरोना का टीका(Corona Vaccine) पहले (1st Dose)कोवैक्सीन(Covaxine) तो दूसरी बार (2nd Dose) कोविशील्ड (Covishield) लगा दी गई। वहीं इस मामले की जानकारी होते ही पीड़ित सहित अन्य लोग नाराजगी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved