• img-fluid

    आप सरकार के मोटर वाहन कबाड़ निर्देशों के खिलाफ दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर

  • April 15, 2021

    नई दिल्ली ।आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के मोटर वाहन कबाड़ संबंधी दिशा-निर्देशों के खिलाफ दिल्ली के निवासी इंद्रजीत सिंह ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि मोटर वाहन कबाड़ संबंधी दिशा-निर्देश के नियमों के तहत लाइसेंस की अनिवार्यता से छोटे और मध्यम स्तर के कबाड़ कारोबारियों को नुकसान होगा.

    याचिका में कहा गया है, ”इन दिशा-निर्देशों से छोटे और मध्यम वाहन कबाड़ियों को नुकसान होगा जो पीढ़ियों से यह काम कर रहे हैं.” दिल्ली के रहने वाले इंद्रजीत सिंह ने अपनी याचिका में दावा किया है कि दिल्ली मोटर वाहन कबाड़, 2018 दिशा-निर्देशों को जारी करने से पहले छोटे कारोबारियों से राय नहीं ली गई. याचिका में यह भी कहा गया है कि दिशा-निर्देश असंवैधानिक, मनमाने और अन्यायपूर्ण है साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के विपरीत हैं.

    


    याचिका में अदालत से अनुरोध किया गया है कि इन दिशा-निर्देशों को अमान्य घोषित किया जाए. दरअसल इस नीति को वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने और पुराने वाहनों को सड़क से हटाने के उद्देश्य से लाया गया है. जानकारी के मुताबिक पुराने वाहन को कबाड़ सेंटर को बचने का प्रणाम पत्र पेश करने पर नए वाहन की खरीद पर उसे पंजीकण शुल्क माफ होगा.

    Share:

    Indore : Remdesivir Injection की आपूर्ति व वितरण के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय

    Thu Apr 15 , 2021
      इंदौर। रेमडीसीवीर इंजेक्शन के बारे में एक और महत्वपूर्ण निर्णय शासन ने लिया है और कलेक्टरों को भी इसके आवंटन के अधिकार दिए हैं। रेड क्रॉस में प्रति इंजेक्शन 1568 रुपए की राशि जमा होकर ये इंजेक्शन निजी अस्पतालों को भी दिए जा सकेंगे।
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved