• img-fluid

    INDORE : श्मशानों और कब्रिस्तानों के लिए भी लगाना पड़ी ड्यूटी

  • April 15, 2021

     


    शहर में बड़ी संख्या में हो रही हैं मौतें… लकड़- कंडे से लेकर विद्युत शवदाहगृह में निगम ने करवाई व्यवस्था
    इंदौर। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) में 7-8 मरीजों की मौत ही कोरोना से बताई गई है। मगर कब्रिस्तानों से लेकर श्मशानों में वेटिंग (Waiting) तक चल रही है। लिहाजा नगर निगम (Municipal Corporation) ने नगरीय क्षेत्र में स्थित सभी श्मशानों, कब्रिस्तानों में सुचारू प्रबंधन-नियंत्रण से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी।


    इंदौर जैसे हालात तो देश के अधिकांश शहरों में हैं, जहां पर बड़ी संख्या में शवों का दाह संस्कार ( Cremation) हो रहा है। इंदौर में भी सभी श्मशानों-कब्रिस्तानों में लगातार शव आ रहे हैं। निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल (Smt. Pratibha Pal) ने इनकी व्यवस्था का जिम्मा अपर आयुक्त रजनीश कसेरा को सौंपा है, जो सभी श्मशानों, कब्रिस्तानों का नियमित निरीक्षण करते हुए वहां पर आवश्यक व्यवस्थाएं करवाएंगे, जिनमें नियमित साफ-सफाई, पेयजल और अन्य प्रयोजनों के लिए जलापूर्ति के साथ ही श्मशानों पर लकड़ी-कंडे की समुचित व्यवस्था और जो सामाजिक-धार्मिक संस्थाएं इनमें मदद करती है उनसे समन्वय करेंगे। इसी तरह डीजल, गैस शवदाह और विद्युत शवदाह गृह में भी आवश्यक प्रबंधन किए जाएंगे और कर्मचारियों की भी व्यवस्था होगी। आवश्यक रजिस्टर और अन्य उपयोग में आने वाली स्टेशनरी की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक श्मशान और कब्रिस्तानों पर कोविड-19 में शासन के निर्देशों का कढ़ाई से पालन भी करवाया जाए और अगर इसमें किसी तरह की अव्यवस्था या कठिनाई आती है तो उससे तुरंत वरिष्ठ अफसरों को अवगत भी करवाएं। उल्लेखनीय है कि इंदौर में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है और कुल मरने वालों की संख्या अधिकृत रूप से 1 हजार 23 बताई गई है। 24 घंटे में 6 ही मौतों का खुलासा किया गया, जबकि इससे अधिक संख्या में लोगों की मौत हुई, जिन्हें कब्रिस्तानों और श्मशान घाटों में ले जाया जा रहा है।

    Share:

    भरोसेमंद नहीं है RT-PCR टेस्ट, 5 में से 1 रिपोर्ट आ रही गलत

    Thu Apr 15 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना के नए वायरस (Corona Virus) को पकड़ पाने में RT-PCR टेस्ट लगातार फेल हो रहा है. कोरोना वायरस(Corona Virus) छुपा हुआ बहुरूपिया है. इसके नये-नये स्ट्रेन (New strains) लोगों को धराशायी कर रहे हैं, वो भी चुपचाप. वायरस शरीर में है, लेकिन टेस्ट निगेटिव आ रहा है. RT-PCR टेस्ट भी अब सौ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved