प्रशासन और निगम ने की गजब की मेहनत… औद्योगिक संगठन भी मदद के लिए आए आगे
इंदौर। मरीजों को सांस देने के लिए प्रशासन और नगर निगम ने एक-एक उपलब्ध सिलेंडर (Cylinder) को बटोर लिया है। पीथमपुर के उद्योगपतियों से लेकर जितने भी ऑक्सीजन के सप्लायर-निर्माता हैं उनसे चर्चा की जा रही है। वहीं निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल (Smt. Pratibha Pal) ने भी अपने पूरे अमले को इस कार्य में लगाया और शहर में जितने भी कारखाने, फैक्ट्री या अन्य संस्थाएं हैं जहां पर ऑक्सीजन का उपयोग होता है उनसे सिलेंडर (Cylinder) प्राप्त किए।
नगर निगम (Municipal Corporation) के अमले ने कल लगभग 100 सिलेंडर शहरभर से इकट्ठे किए, ताकि मरीजों की सांसें बचाई जा सके और यह अभियान लगातार जारी है। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) और उनकी पूरी टीम ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता में जुटी है। 600 से अधिक सिलेंडरों की व्यवस्था कल भी करवाई गई। वहीं देश के जितने स्थानों से सिलेंडर (Cylinder) आ सकते हैं उसके भी प्रयास किए जा रहे हैं। सभी एसडीएम की ड्यूटी भी लगा दी गई है। अपर कलेक्टर अभय बेडेकर लगातार ऑक्सीजन की सप्लाय को बहाल करने में जुटे हैं। रात के तीन-तीन बजे तक इन अफसरों द्वारा काम किया जा रहा है और अगर एक-एक सिलेंडर इस तरह से हासिल नहीं किया जाता तो कई मरीजों का जीवन ही संकट में पड़ जाता, क्योंकि कई अस्पतालों में रात को ऑक्सीजन खत्म होने की जानकारी आते ही वहां तुरंत सिलेंडर (Cylinder) भिजवाकर व्यवस्था करवाई गई। वहीं निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल (Smt. Pratibha Pal) का कहना है कि सभी झोनल अधिकारियों, भवन अधिकारियों को भी इस काम में लगाया गया और अलग-अलग स्थानों से लगभग 100 से अधिक सिलेंडर प्राप्त किए गए।
एयर सेप्रेशन यूनिट में लगाई अफसरों की ड्यूटी
कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने शहर के विभिन्न एयर सेप्रेशन यूनिट (Air Separation Unit) में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है, ताकि सिलेंडरों (Cylinder) की लगातार आपूर्ति वहां से होती रहे। एसडीएम अंशुल खरे, सुनिल झा, रवि सिंह और शाश्वत शर्मा के साथ निगम के अधिकारियों को भी जोड़ा गया है और निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी और अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर परिवहन-रिफलिंग की व्यवस्था देखेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved