इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Oppo ने अपना लेटेस्ट Oppo A74 5G स्मार्टफोन को पिछले ही दिनों कुछ एशियन मार्केट में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब लेटेस्ट लीक के मुताबिक यह फोन जल्द ही भारतीय मार्केट में भी दस्तक देने वाला है। लीक के अनुसार Oppo A74 5G फोन भारत (India) में अप्रैल के अंत तक लॉन्च हो जाएगा। यही नहीं, टिप्सटर ने फोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी ऑनलाइन लीक (Leaked online) की है, जो कि एशियन मार्केट (Asian market) में लॉन्च हुए 5जी वेरिएंट से थोड़े अलग हैं। इसके अलावा, टिप्सटर ने यह भी जानकारी दी कि कंपनी जल्द ही भारत में ओप्पो ए सीरीज़ के 5जी स्मार्टफोन्स को
ऑफलाइन मार्केट में लॉन्च करने वाली है, जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम होगी।
टिप्सटर अभिषेक यादव ने सोर्स का हवाला देते हुए ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि Oppo A72 5G अप्रैल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन मौजूदा Oppo A72 5G फोन के वेरिएंट से थोड़े अलग होने वाले है। टिप्सटर ने भारतीय Oppo A74 5G के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी ट्विटर के माध्यम से सार्वजनिक भी की है। जिसके मुताबिक फोन में Oppo A74 5G फोन का भारतीय वेरिएंट एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर चलेगा। इसमें 90 हर्ट्ज़ फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5जी प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी।
Oppo A74 5G launching soon in India
-90hz FHD+ LCD display
-SD 480 5G
-5000mAh with 18W charging
-8.4mm thick & 188G weight
-48+2+2MP rear
-8MP front
-Side-mounted fingerprint scanner
-6+128GB storage
-Android 11 based on Color OS 11.1
May be this tweet will help you my friend. https://t.co/e2SHxLXrlj pic.twitter.com/ajZX53zRF3— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) April 14, 2021
Oppo A74 5G कैमरा और बैटरी खासियत
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल तीसरा सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 18 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा फोन 8.4mm मोटा और 188 ग्राम भारी होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved