• img-fluid

    नेचुरल तरीके से सुंदरता चाहती हैं तो ट्राय करें ये फेस मास्‍क

  • April 14, 2021


    तुलसी हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है आपको बता दे कि तुलसी औषधीय गूणों से भरपूर होती है । तुलसी का पौधा लगभग हर घर में होता है और इसके गुणों से आप बखूबी परिचित भी होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी तुलसी से फेस मास्क बनाकर देखा है। अगर नहीं तो इसे एक बार जरूर आज़माकर देखें और त्वचा में जादुई-सा फर्क महसूस करें।

    1. ब्लेमिश-फ्री स्किन पाएं



    एक्ने-फ्री त्वचा के लिए तुलसी मास्क (Tulsi Mask) का इस्तेमाल करें। इसमें तुलसी के साथ नीम (neem tree) की पत्तियों का पेस्ट मिलाकर लगाएं। इससे दाग-धब्बों (Stains) से राहत मिल सकेगी। इस मास्क के प्रयोग के बाद तुरंत धूप में न निकलें।

    सामग्री
    तुलसी के 15-20 पत्ते, 15-20 नीम के पत्ते, कुछ बूंद नींबू का रस

    बनाने की विधि
    ब्लेंडर में दोनों पत्तियों को डालकर पेस्ट बना लें। ज़रूरत होने पर थोड़ा-सा पानी मिलाएं। बोल में निकालें और नींबू का रस मिलाएं।

    इस गाढ़े पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें। इसे लगाकर कम से कम 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।

    अच्छी तरह सूख जाने के बाद पानी से धो दें। हलके हाथों से टॉवल से पोछें। इसे सप्ताह में एक बार लगाएं।

    फायदा :
    इसके इस्तेमाल से न केवल त्वचा में निखार (Sparkle) आता है, बल्कि दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं, साथ ही आपको ताज़गी का भी एहसास देता है। वहीं नीम भी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है, यह जवां रखने के साथ आपको एक्ने से भी बचाता है।

    2. क्लींजि़ंग तुलसी मास्क

    तुलसी को चेहरे ( face)पर लगाने से आप चेहरे पर कुछ दिनों में ही निखार महसूस करेंगी। तुलसी क्लींजि़ंग एजेंट की तरह त्वचा पर काम करती है। इसमें दही मिलाने से दाग रहित त्वचा मिलेगी।

    सामग्री

    2 टेबलस्पून तुलसी पाउडर, 1 टेबलस्पून दही

    बनाने की विधि
    सबसे पहले तुलसी को कुछ दिनों तक धूप में रखकर सुखा लें और फिर इसका पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को बोल में डालें। दही मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।

    इसे चेहरे व गर्दन पर लगभग दस मिनट तक स्क्रबिंग करें।

    अब धो दें। इसे हफ्ते में दो बार लगाएं।

    फायदा:
    तुलसी त्वचा (skin) को निखारती है। दही में एंटी-बैक्टीरियल (Anti-bacterial) गुण मौज़ूद होता है, जो त्वचा में निखार के साथ स्किन को बैक्टीरिया-फ्री रखता है।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। स्किन संबंधी कोई भी समस्‍या हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    Facebook ला रहा है एक नया Dating App, आपको मनचाहा प्यार पाने में करेगा मदद

    Wed Apr 14 , 2021
    नई दिल्ली। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) अब आपको दोस्त ही नहीं मनचाहा प्यार पाने में भी मदद करेगा। फेसबुक Sparked नाम से डेटिंड ऐप (Dating App) को लॉन्च करने वाला है। इस ऐप को एक्सेस करना ही बड़ा चैलेंच है। क्योंकि इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। फेसबुक का दावा है कि ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved