• img-fluid

    इंदौर से 235 जीनोम स्क्रीनिंग के सैम्पल भिजवाए लैब

  • April 14, 2021

    पहले नई दिल्ली, फिर अब पुणे भी भिजवाए… सिंगल और डबल डोज के बाद हुए संक्रमित लोगों की होगी जांच
    इंदौर।  एक तरफ नए कोरोना मरीजों (corona patient)  की संख्या में इजाफा हो रहा है, दूसरी तरफ वैक्सीन (Vaccine) का पहला और दूसरा डोज लगाने वाले भी कोरोना मरीज (corona patient)  भी संक्रमित हुए हैं, जिसके चलते 235 जीनोम स्क्रीनिंग के सैम्पल लेकर बाहरी लैब को जांच के लिए भिजवाए गए हैं। लगभग 200 सैम्पल नई दिल्ली (New Delhi) की नेशनल सेंटर फॉर डिसिस कंट्रोल को और अभी 35 सैम्पल पुणे (Pune) की जिनोम इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब को भेजे गए हैं। हालांकि इनमें से अभी तक किसी की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।


    एक तरफ वैक्सीनेशन (Vaccination)  का अभियान जारी है और केन्द्र सरकार ने कल सभी मान्य विदेशी वैक्सीनों को भी भारत में इस्तेमाल की अनुमति देने का निर्णय लिया है। हालांकि 100 लोगों पर वैक्सीन का टेस्ट करने पर फिर आम जनता के लिए इन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। अमेरिका की मार्डना, फाइजर और जॉनसन एंड जॉनसन के वैक्सीन अब भारत में निर्यात हो सकेंगे और यहां की कम्पनियां उनका उत्पादन भी कर सकेंगी। अभी एक दिन पहले रूस के स्पूतनिक वैक्सीन को भी केन्द्र सरकार ने मंजूरी दी है। वहीं अब यह भी मांग तेजी से उठने लगी है कि 45 साल से कम उम्र वालों को भी वैक्सीन लगे, मगर देश में बन रहे वैक्सीन की सप्लाय कम हो रही है। वहीं कुछ लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमण का सामना करना पड़ा। हालांकि उनमें लक्षण कम ही हैं और अधिक घातक स्थिति नहीं है। लिहाजा वैक्सीन लगवा चुके लोग क्यों संक्रमित हुए इसकी जांच के लिए जीनोम स्क्रीनिंग कराई जा रही है। एमजीएम मेडिकल कालेज (MGM Medical College) के डीन डॉ. संजय दीक्षित ( Dr. Sanjay Dixit) के मुताबिक पिछले दिनों ऐसे लगभग 200 सैम्पल जांच के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिसिस कंट्रोल नई दिल्ली भेजे गए थे। वहीं अभी फिर 35 सेम्पल उन लोगों के लिए गए जिन्हें दूसरा डोज भी लग गया और उसके बावजूद वे संक्रमित हुए हैं। इन सैम्पलों को पुणे की जीनोम इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब में भेजा गया है। हालांकि अभी इनकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। दूसरी तरफ वैक्सीनेशन अभियान को गति भी दी गई। 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगातार वैक्सीन लगाए जा रहे हैं, जिसके लिए 4 दिन का वैक्सीनोत्सव भी घोषित किया गया, जिसका आज अंतिम दिन है।

    Share:

    MY Hospital में चार दिन बाद भीं नहीं हो पाई व्यवस्था

    Wed Apr 14 , 2021
      भर्ती के लिए प्रतिदिन कई लोग आ रहे, एमटीएच में अस्पताल के बाहर से ही भगाया इंदौर।  रविवार को मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silavat) ने एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में कोविड के मरीजों को भर्ती करने को कहा था, लेकिन चार दिन हो जाने के बाद भी यहां इलाज की कोई व्यवस्था शुरू नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved