मुबंई। रिलायंस जियो महज चार साल में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है। जियो के पास 40 करोड़ से अधिक ग्राहक हो गए हैं। अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी समय-समय पर नए-नए ऑफर भी पेश करते रहती है। जियो ने इसी साल फरवरी में 2जी मुक्त भारत ‘2G-MUKT BHARAT’ अभियान के तहत एक ऑफर पेश किया था जिसमें ग्राहकों को बड़े फायदे मिल रहे हैं। जियो के इस ऑफर का मकसद देश के करीब 30 करोड़ 2जी यूजर्स को 4जी यूजर्स बनाना है।
जियो का यह नया ऑफर उनलोगों के लिए है जो अभी भी 2जी इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन 4जी पर आना चाहते हैं। जियो का नया ऑफर जियो फोन के साथ मिल रहा है। जियो का यह नया ऑफर 1 मार्च 2021 से शुरू हो गया है। जियो के इस ऑफर का फायदा रिलायंस रिटेल स्टोर और जियो रिटेल स्टोर से उठाया जा सकता है। जियो ने इस ऑफर के तहत दो प्लान भी पेश किए हैं जिनमें एक 1,999 रुपये का और दूसरा 1,499 रुपये का है।
पहले यानी 1,999 रुपये वाले ऑफर में आपको एक जियो फोन मिलेगा और 24 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर महीने 2 जीबी हाईस्पीड डाटा मिलेगा। यानी महज 2,000 रुपये में आप दो साल के लिए मोबाइल और रिचार्ज के लिए निश्चिंत हो सकते हैं।
दूसरा प्लान 1,499 रुपये का है। इस प्लान के तहत भी आपको एक नया जियो फोन मिलेगा और 12 महीने के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर महीने 2 जीबी डाटा मिलेगा। यानी इस प्लान के तहत 1,499 रुपये में नए फोन के साथ-साथ आपको रिचार्ज कराने के झंझट से मुक्ति मिल सकती है। यदि आप पुराने ग्राहक हैं यानी आपके पास पहले से जियो फोन है तो आप महज 749 रुपये के रिचार्ज में एक साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं।
हर महीने आपको 2 जीबी डाटा भी मिलेगा। तो कुल मिलाकर देखा जाए तो जियो का यह प्लान बुरा नहीं है, क्योंकि आपको एक ही कीमत में सिम कार्ड से लेकर नया फोन और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा भी मिल रहा है। आमतौर पर किसी फीचर फोन को खरीदने के लिए आपको 1,200-1,500 रुपये खर्च करने पड़ते हैं और तब भी आपको 4जी नहीं मिलता है तो ऐसे में जियो का यह ऑफर उनलोगों के लिए बढ़िया है जो नए फोन की तलाश में हैं और 4जी नेटवर्क पर आना चाहते हैं। जियो फोन में व्हाट्सएप, गूगल असिस्टेंट, यूट्यूब और फेसबुक जैसे एप्स भी मिलते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved