• img-fluid

    मुख्यमंत्री बघेल स्वयं कर रहे हैं सारी व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा

  • April 14, 2021

    रायपुर। रायपुर जिले में कोविड (Kovid in Raipur district) की चुनौतियों से मुकाबले में लगातार संसाधन झोंके जा रहे  हैं। अब रायपुर में ही ऑक्सीजन बेड्स की संख्या सात सौ बढ़ाई जा रही है । कुल बेड की संख्या में भी 2730 का इजाफा किया जा रहा है । आज बुधवार को इसमें 260 बिस्तरों का इजाफा हो जाएगा।

    रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारती दासन के मुताबिक इस समय आयुर्वेदिक कॉलेज कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर लालपुर में ऑक्सीजन सुविधा वाले चार-चार सौ बिस्तर मरीजों के उपचार की व्यवस्था  की जा रही है ।इसी तरह अटारी स्थित साइंस कॉलेज में भी तीन सौ बिस्तरों का कोविड अस्पताल विकसित किया गया है जिसमें डेढ़ सौ बिस्तर ऑक्सीजन सुविधाओं के साथ हैं.



    कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) स्वयं सारी व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब समाज सेवी संस्थाएं और विभिन्न वाणिज्यिक संस्थाएं भी इस महामारी से लड़ाई में आगे आ रहीं हैं। ऐसी संस्थाओं की तरफ से अभी 4 सौ बिस्तरों के आइसोलेशन सेंटर और कम से कम सौ बिस्तरों के ऑक्सीजन बिस्तरों की व्यवस्था हो चुकी है । कुछ औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा बैंक के सहयोग से जिला प्रशासन को 250 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर तथा 3 सौ से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर मिले हैं।

    इनके अलावा आयुष विश्विद्यालय भवन (AYUSH UNIVERSITY BUILDING) में तीन सौ बिस्तरों के तथा नया रायपुर स्थित होटल मैनेजमेंट भवन में पांच सौ बिस्तरों के आइसोलेशन सेंटर (Isolation center) की स्थापना की गई है। यह सारी सुविधाएं पहले ही मौजूद विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त हैं। रायपुर के इंडोर स्टेडियम में भी तीन सौ बिस्तरों का आइसोलेशन सेंटर विकसित कर लिया गया है। प्रयास बालक छात्रावास सड्डू और प्रयास बालिका छात्रावास गुढ़ियारी में भी 300- 300 बेड की व्यवस्था की गई है। ई एस आई हॉस्पिटल रायपुर में भी कोविड केयर सेंटर बनाया गया है यहां 200 बेड की व्यवस्था है। जिसमें 100बेड ऑक्सीजन सुविधाओं युक्त होंगे। इसी तरह वूमेन वर्किंग हॉस्टल कोविड केयर सेंटर फुण्डहर बनाया गया है जिसमें 270 बेड की व्यवस्था की जा रही है जिसमें 15 बेड ऑक्सीजन की सुविधा वाले हैं।

    कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। उन्होंने नागरिकों से कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है और कहा है कि जिले में  संसाधनों की कोई कमी नहीं है ।

     

    Share:

    IPL 2021 : एक ही मैच में हीरो से विलेन बन गए Andre Russell, ट्विटर पर इस तरह हुए ट्रोल

    Wed Apr 14 , 2021
    चेन्नई। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को खेले गए आईपीएल मैच में मिली हार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी दर्दनाक रही। जीत की दहलीज पर पहुंचने के बावजूद कोलकाता की टीम मुंबई के खिलाफ इस रोमांचक मैच को 10 रनों से हार गई। कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे बड़े मैच विनर आंद्रे रसेल एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved