नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Corona virus) की दूसरी लहर (Second Wave) काफी घातक असर दिखा रही है। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन देश में डेढ़ लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि यह सातवां ऐसा दिन रहा जब एक-एक लाख से भी कहीं अधिक मामले दर्ज किए गए। 879 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एक अप्रैल से अब तक की स्थिति देखें तो 13 दिन में करीब 14 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं।
पिछले एक दिन में 1,61,736 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 879 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई। राहत की बात है कि इस दौरान 97168 मरीजों को डिस्चॉर्ज किया गया। अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.36 करोड़ से भी अधिक हो चुकी है। इनमें से 1.22 करोड़ मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं 12,64,698 संक्रमित रोगियों का अभी उपचार चल रहा है। पिछले एक दिन में 63689 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इनके अलावा देश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 171089 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 89.51 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 9.19 फीसदी हो चुकी है। जबकि मृत्युदर घटकर 1.25 फीसदी पर आई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved