लखनऊ । मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन (Lok Bhavan) में मंगलवार को कुछ अधिकारियों के कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना (Corona) से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः एहतियातन अपने को आइसोलेट करके सभी कार्य वर्चुअली शुरू कर रहा हूं।
मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, ओएसडी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह सहित कुछ अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं। बीते दो-तीन दिन से मुख्यमंत्री योगी वर्चुअली कई कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे हैं। सोमवार को नगर निगमों, नगर पालिका के अधिकारियों व मंत्री परिषद के साथ कोरोना की तैयारियों को लेकर संवाद किया। आज उन्होंने धमगुरुओं से संवाद किया। इसके पहले उन्होंने प्रयागराज व वाराणसी का दौरा कर कोविड की तैयारियों का जायजा लिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved