• img-fluid

    Corona संक्रमित भी दे सकेंगे वोट, आयोग ने बताया बस करना होगा ये काम

  • April 13, 2021

    बरेली। कोरोना महामारी के बीच होने वाले पंचायत चुनाव के मतदाताओं के लिए बड़ी जानकारी है। अब संक्रमित मतदाता भी चुनाव में मतदान कर सकते हैं। चुनाव प्रेक्षक डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि कोरोना संक्रमित मतदाता पंचायत चुनाव में मतदान कर सकेंगे।

    उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित के परिजन को मतदान के एक दिन पहले लिखित में रिटर्निंग ऑफिसर को अवगत कराना होगा। आयोग के निर्देशानुसार, मतदान से पहले संक्रमित मतदाता को पीपीई किट पहनाकर वोट डलवाया जा सकेगा। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट भी पीपीई किट पहनेगा। इसके बाद उस कमरे को सैनिटाइज किया जाएगा।


    प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 18,021 नए मामले आए सामने
    यूपी में कोरोना संक्रमण अत्यंत भयावह स्थिति में पहुंच गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 18,021 नए मामले सामने आए हैं जो कि अब तक का एक रिकॉर्ड है। सोमवार को 13685 संक्रमित मिले थे। कोरोना के नए मामलों में अकेले 5382 तो लखनऊ के ही हैं। इसके अलावा, प्रयागराज में 1856, वाराणसी में 1404 व कानपुर में 1271 नए मामले सामने आए हैं।

    रिकॉर्ड 72 लोगों की मौत हो गई
    इसके पहले सोमवार को नए मरीजों की संख्या में कुछ कमी तो आई, लेकिन संक्रमण से रिकॉर्ड 72 लोगों की मौत हो गई। कोरोना की दूसरी लहर में यह एक दिन में अधिकतम मौत है। प्रदेश में सोमवार को 13,685 संक्रमित मिले। एक दिन पहले रविवार को 15,353 मरीज मिले थे।

    लखनऊ में 3892 संक्रमित मिले
    वहीं, लखनऊ में 3892 संक्रमित मिले। रविवार को 4444 संक्रमित मिले थे। इसके अलावा वाराणसी में 1417, प्रयागराज में 1295, कानपुर नगर में 716, गोरखपुर में 474, मेरठ में 336, झांसी में 267, गौतमबुद्ध नगर में 239, बलिया में 230 मरीज मिले। रविवार को 1.93 लाख नमूनों की जांच की गई, जबकि शनिवार को 2,03,780 नमूनों की जांच हुई थी।

    Share:

    गर्मियों में हेल्‍थ रखें खास ख्‍याल, इन चीजों का करे सेवन, रहेंगे बीमारियों से दूर

    Tue Apr 13 , 2021
    गर्मी के मौसम में गलत खान पान के कारण खान-पान की गड़बड़ी कई तरह की पाचन संबंधी समस्याओं को बढ़ सकती है। गर्मी में बॉडी का तापमान (Body temperature) भी बढ़ने लगता है, इसलिए इस मौसम में ऐसी डाइट का सेवन करें, जिससे गर्मी का मुकाबला किया जा सके। इस मौसम में ताजा और हल्का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved