इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी हाल ही में अपना लेटेस्ट सीरीज के स्मार्टफोन Realme C21 और Realme C25 के साथ 8 अप्रैल को लॉन्च किया गया था। अब Realme C20 स्मार्टफोन की भारत में पहली सेल आज यानि13 अप्रैल को आयोजित होने जा रही है। Realme C20 फोन Realme की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ Flipkart पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा। बात करें फीचर्स की तो यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर (MediaTek Helio G35 Processor) व 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन में सिंगल रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ स्थित है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
Realme C20 स्मार्टफोन खरीद के लिए Realme.com और Flipkart पर उपलब्ध होगा। सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। Realme C20 स्मार्टफोन को भारत में सिंगल 2 जीबी रैम + 3 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। हालांकि, पहले 10 लाख लोगों को यह फोन महज 6,799 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा, ग्राहकों को MobiKwik के द्वारा खरीद पर 250 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है, जबकि आधिकारिक वेबसाइट पर Freecharge का इस्तेमाल करते हुए 75 रुपये की छूट मिल रही है।
Flipkart ग्राहकों को Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट 1,134 रुपये प्रति महीना की शुरुआती राशि के साथ नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी दे रहा है। यह फोन आपको कूल ब्लू और कूल ग्रे कलर में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Realme C20 स्मार्टफोन फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) Realme C20 फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी LPDDR4x रैम मिलता है। फोटो व वीडियो के लिए आपको Realme C20 फोन में सिंगल 8 मेगापिक्सल कैमरा और एलईडी फ्लैश (Led flash) मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
स्टोरेज की बात करें, तो फोन में 32 जीबी स्टोरेज है, जिसके माइक्रो एससडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए/जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन का डायमेंशन 165.2×76.4×8.9mm और भार 190 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved