बारामूला। उत्तरी कश्मीर के बारामूला (Baramulla of North Kashmir) जिले से पुलिस ने सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन (Lashkar-e-Taiba terrorist organization) के दो ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार 11 अप्रैल को पुलिस थाने करीरी को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि बशीर अहमद भट पिता स्व ग़ुलाम मोहम्मद भट निवासी मिरंगुंद करीरी और वसीम अहमद मीर पिता अब्दुल गनी मीर निवासी ऑथेरा करीरी, क्षेत्र के युवाओं को प्रेरित करते हुए आतंकवादी रैंकों में शामिल होने की राह दिखाते थे। दोनों ने कुछ हथगोले और अन्य हथियार और गोला-बारूद खरीदा था।
पुलिस के मुताबिक दोनों को तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से दो चीनी हथगोले और 20 लाइव एके -47 राउंड बरामद किए गए। संबंधित कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और दोनों से पूछताछ जारी है। एजेंसी