मुंबई। मुंबई (Mumbai) में फिल्म और टीवी निर्माताओं की नामचीन संस्था को अपने सदस्य निर्माताओं की शूटिंग स्थल पर मौजूद सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट (Covid-19) कराने की याद तब आई है, जब इसके ही टीवी और वेब शाखा के अध्यक्ष (TV & Web Branch President) जेडी मजीठिया (JD Majithia) के सेट पर कोरोना वायरस (Corona Virus) फैल गया। हालत ये है कि जेडी मजीठिया (JD Majithia) के धारावाहिक ‘वागले की दुनिया’ (Wagle Ki Duniya) की शूटिंग बंद हो गई है।
जेडी मजीठिया (JD Majithia) के सेट पर कोरोना फैलने की खबर के बाद से मुंबई टेलीविजन इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है। पहले सूचना ये आई थी कि धारावाहिक ‘वागले की दुनिया’ (Wagle Ki Duniya) के सेट पर 39 लोगों को कोरोना हुआ है। बाद में मजीठिया ने खुद माना कि टेस्ट सबका कराया गया था लेकिन कोरोना रिपोर्ट 14 लोगों की ही पॉजीटिव आई है। इस बात की पुष्टि ये धारावाहिक प्रसारित करने वाले चैनल सब टीवी ने भी की।
धारावाहिक ‘वागले की दुनिया’ (Wagle Ki Duniya) पर कोरोना फैलने की खबर बीते बुधवार यानी 7 अप्रैल की है। मजीठिया और सब टीवी दोनों ने उसी दिन 14 लोगों को कोरोना होने की बात भी मानी थी। लेकिन, इसे निर्माता जे डी मजीठिया ने अब जाकर सार्वजनिक रूप से माना है और इनकी सेट पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 बताई है और ये भी कहा कि धारावाहिक की शूटिंग कुछ दिनों के लिए बंद की जा रही है। जे डी मजीठिया इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल की टीवी व वेब विंग के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने अपनी इस संस्था की तरफ से भी सोमवार को एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया है कि काउंसिल ने उन सभी सदस्य निर्माताओं से कार्यस्थल पर मौजूद लोगों के कोविड टेस्ट कराने को कहा है कि जिनका काम जारी है। काउंसिल के सदस्य निर्माताओं के 90 टीवी शोज निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं और बयान के मुताबिक इनसे जुड़े 9 हजार लोगों के टेस्ट अभी तक कराए जा चुके हैं। ये टेस्ट दो हफ्ते बाद फिर कराने की बात भी बयान में कही गई है। अनलॉक के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म व टीवी निर्माताओं को मानक संचालन प्रकिया का पालन करने पर ही शूटिंग शुरू करने की मोहलत दी थी। कामगारों की फेडरेशन ने भी इसे लेकर होल हल्ला तो खूब मचाया लेकिन इन धारावाहिकों में काम करने वाले कर्मचारी ही बताते हैं किअंधेरी से लेकर नायगांव और उससे भी आगे तक फैले धारावाहिकों के सेट्स पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन बहुत ही देखने को मिलता है। एयर बबल बनाने और हर शूटिंग से पहले सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराने पर भी सहमति बनी थी लेकिन बाद में इसका पालन हुआ नहीं।