पौने 300 लोगों को पता ही नहीं चल पाया कि वे कोरोना नेगेटिव हैं या पॉजिटिव
इंदौर। कोरोना (Corona) के मरीज की लगातार सैम्पलिंग (Sampling) बढ़ रही है, मेडिकल बुलेटिन (medical bulletin) के अनुसार 5 हजार से ज्यादा लोगों की सैम्पलिंग (Sampling) की गई, लेकिन पहली बार रिकॉर्ड स्तर पर 285 लोगों के सैंपल खारिज हुए है। वहीं 11 रिपीट पॉजिटिव मरीज (positive patient) भी मिले है।
कोरोना के मरीजों से संर्पक में आए लोगों और संदिग्ध (suspect) लोगों के सैम्पल लेने का सिलसिला निजी लैबो और शासकीय टीमों द्वारा जारी है। कल जारी बुलेटिन के अनुसार कुल 5476 लोगों की सैम्पलिंग की गई, जिसमें 923 लोगों संक्रमित मिले है। लेकिन 285 लोगों के सैम्पल खारिज हो गए है। सैम्पल खारिज होने का इतना बड़ा मामला पहली बार आया है। बड़ी संख्या में सैम्पल खारिज होने का मतबल यह है कि लोगों ने सैंपल सही तरीके से नहीं दिए है। कल कुल 3298 लोगों के आरटीपीसीआर से तथा 2560 लोगों के रेपिड एंटीजन किट से सैंपल (sample) लिए गए। डॉक्टरों के अनुसार सैम्पलिंग (Sampling) लेते वक्त व्यक्ति ठीक से स्वाब नहीं देता है तो जांच के समय उसका सैम्पल खारिज हो जाता है। जिले में वर्तमान में 7917 लोग उपचाररत् है। जब कि अब तक इस महामारी से 1005 लोगों की मौत हो चुकी है। कल 713 लोग डिस्चार्ज हुए। जिले में सुदामा नगर (Sudama Nagar) एक बार फिर हाट स्पाट बना हुआ है। यहां फिर से 29 संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं विजयनगर में 20, छत्रीपुरा में 14, गुमाश्ता नगर में 13, नंदानगर में 12, महालक्ष्मी नगर, सूर्यदेव नगर व केंट एरिया महू में 11-11 मरीज संक्रमित मिले हैं। साथ ही सुखलिया, मूसाखेड़ी, खातीवाला टैंक, वैशाली नगर, बिचौली मर्दाना में भी 9-9 संक्रमित मरीज मिले है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved