• img-fluid

    Realme 8 5G स्‍मार्टफोन इस दिन होगा लांच, मिलेंगे आकर्षक फीचर्स

  • April 12, 2021

    इलेक्‍ट्रानिक‍ डिवाइस निर्माता कंपनी Realme अपने लेटेस्‍ट व दमदार Realme 8 5G स्मार्टफोन 21 अप्रैल को लॉन्च कर कर सकती है, जिसकी जानकारी चीनी टेक कंपनी ने सोशल मीडिया के द्वारा बताई है । नया रियलमी फोन Realme 8 का अपग्रेड वर्ज़न होगा, जो कि पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। Realme 8 5G फोन को लेकर जानकारी मिली है कि इसमें कंपनी की ‘Dare to Leap’ टैगलाइन के बिना ग्रेडिएंट बैक फिनिश मिलेगा। Realme 8 फोन का 5जी वेरिएंट कथित रूप से हाल ही में कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया जा चुका है। अन्य मार्केट के साथ-साथ इस फोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।

    Realme Thailand के आधिकारिक फेसबुक पेज पर Realme 8 5G की लॉन्च तारीख का ऐलान किया गया है। इसके अलावा, फेसबुक पर फोन का टीज़र वीडियो भी साझा किया गया है, जिसमें आपको आगामी रियलमी फोन की झलक देखने को मिलेगी।


    वीडियो में देखा जा सकता है कि Realme 8 5G फोन के बैक पैनल पर ग्रेडिएंट फिनिश ब्लैक शेड में दी गई है। हालांकि, फोन के बैक पैनल पर कंपनी की ‘Dare to Leap’ टैगलाइन नहीं दी गई है। हाल ही में कुछ लीक तस्वीरों से संकेत मिला था कि रियलमी 8 5जी फोन के बैक पैनल पर भी टैगलाइन दी जाएगी।

    टीज़र वीडियो में खुलासा किया गया है कि 4जी वेरिएंट के विपरित Realme 8 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, रेगुलर रियलमी 8 वेरिएंट क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है, लेकिन इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है।

    यदि हम टीज़र वीडियो में सामने आई जानकारी को पहले सामने आई जानकारी से जोड़े, जो रियलमी 8 5जी फोन Realme V13 5G को रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है, जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था।

    Reality V13 5G फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया था, जिसके बैक पैनल पर ‘Dare to Leap’ टैगलाइन स्थित नहीं थी। यूएस एफसीसी लिस्टिंग से संकेत मिला है कि Realme 8 5G फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, वहीं फोन का भार 185 ग्राम होगा, जो कि रियलमी वी13 5जी फोन में भी मौजूद थी।

    Realme ने Realme 8 5G के भारत लॉन्च को भी टीज़ करना शुरू कर दिया है। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि भारत में भी यह फोन 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

    Share:

    INDORE : इंजेक्शनों में तो मिली राहत, लेकिन ऑक्सीजन का टोटा अभी भी

    Mon Apr 12 , 2021
    रात 3 बजे तक कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी करते रहे जुगाड़, 100 टन से ज्यादा पहुंच गई खपत इन्दौर। रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) की बड़ी खेप इंदौर (Indore) पहुंचने के बाद अब आज से मरीजों को राहत मिलने लग जाएगी, क्योंकि सरकारी अस्पतालों  (Government Hospitals) के लिए जहां नि:शुल्क हजारों इंजेक्शन शासन ने उपलब्ध करवाए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved