नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने इनामी कांट्रैक्ट किलर्स (Contract killer) को गिरफ्तार कर नार्थ ईस्ट दिल्ली में हुए एक किन्नर की हत्या (Transgender Murder) का खुलासा किया. पहले अपराधी पर 1 लाख और दूसरे पर 50 हजार का इनाम था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि किन्नरों के इलाके में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक गुट के किन्नरों ने दूसरे गुट के किन्नर की हत्या के लिए 55 लाख की सुपारी दी थी.
बता दें कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के इंस्पेक्टर शिव कुमार और कर्मवीर की टीम ने दो वांटेड कांट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गगन पंडित दिल्ली के पश्चिमी विहार का रहने वाला है. इस पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख का इनाम रखा हुआ था, जबकि गिरफ्तार वरुण पंडित पर 50 हजार का इनाम था. गगन और वरुण दिल्ली के जीटीबी एनक्लेव में 5 सितंबर 2020 को एक किन्नर की हत्या के केस में वांटेड थे.
स्पेशल सेल के डीसीपी (Special Cell DCP) प्रमोद कुशवाहा (Pramod Kushwaha) के मुताबिक, 5 सितंबर 2020 को 2 स्कूटी सवार बदमाश आमिर और गगन ने एकता जोशी नाम की किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गिरफ्तार गगन पंडित ने पूछताछ में बताया किन्नर एकता जोशी की हत्या के लिए 55 लाख रुपये की सुपारी मिली थी और हत्याकांड को 7 लोगों ने अंजाम दिया था. गगन ने बताया कि वो किन्नर एकता जोशी हत्याकांड का मास्टरमाइंड था. गगन के मुताबिक, किन्नरों के एक ग्रुप के सदस्य मंजूर इलाही ने गगन से संपर्क किया था और किन्नर एकता जोशी और उसकी सौतेली मां अनीता जोशी की हत्या के लिए कहा था. इसके लिए 55 लाख की सुपारी दी थी. स्पेशल सेल के मुताबिक, फरीदाबाद से किन्नरों के एक ग्रुप जिसे सोनम और वर्षा लीड करती हैं. जीटीबी एंक्लेव से मंजूर इलाही के साथ कमल हेड करती हैं. इन चारों किन्नरों की जीटीबी एंक्लेव में रहने वाली किन्नर एकता जोशी और उसकी सौतेली मां अनीता जोशी से दिल्ली के यमुनापार इलाके में पैसों के कलेक्शन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई थी. जो बाद में कट्टर दुश्मनी में बदल गई. जिसके बाद 4 किन्नरों के ग्रुप ने एकता और उसकी मां को रास्ते से हटाने के लिए 55 लाख की सुपारी अपराधी गगन और उसके साथियों को दे दी. 5 सितंबर 2020 को गगन ने एकता पर 6 गोलियां चलाईं थीं, जिसमें एकता की मौत हो गयी थी. गगन और वरुण को दिल्ली पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वो स्कार्पियो में सवार होकर किसी दूसरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. दोनों के पास हथियार और कारतूस बरामद किया गया है. गगन पर हत्या, हत्या की कोशिश, लूट के कई मामले दिल्ली और यूपी में दर्ज हैं.