चेन्नई । सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा Openers Nitish Rana (80) और राहुल त्रिपाठी Rahul Tripathi (53) के आतिशी अर्धशतकों की बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ रविवार को आईपीएल (IPL) 14 के तीसरे मुकाबले को एकतरफा अंदाज में 10 रन से जीत लिया।
कोलकाता ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 187 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि हैदराबाद की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन ही बना सकी। हैदराबाद की तरफ से मनीष पांडेय ने नाबाद 61 और जानी बेयरस्टो ने 55 रन बनाये। अब्दुल समद ने मात्र आठ गेंदों में दो छक्के उड़ाते हुए नाबाद 19 रन बनाये। मनीष पांडेय ने पारी के आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल की अंतिम गेंद पर छक्का मारा लेकिन यह हैदराबाद को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved